भारत के खिलाफ टेस्ट से पहले विंडीज को लगा बड़ा झटका, कीमो पाल हुए बाहर

keemo-paul-ruled-out-of-first-test-miguel-cummins-named-replacement
[email protected] । Aug 22 2019 4:31PM

वेस्टइंडीज टीम के अंतरिम कोच फ्लायड रीफर ने एक बयान में कहा कि कीमो इस मैच से बाहर हो गए हैं। मिगुल हालांकि काफी उम्दा गेंदबाज है और उनके पास अनुभव भी है।

नार्थ साउंड। हरफनमौला कीमो पाल को टखने की चोट के कारण भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट से बाहर होना पड़ा जिनकी जगह तेज गेंदबाज मिगुल कमिंस को वेस्टइंडीज टीम में जगह दी गई है। पाल के बायें टखने में चोट लगी थी। वह रिहैबिलिटेशन के लिये एंटीगा में रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: विंडीज के खिलाफ मैच से पहले बोले कोहली, टेस्ट क्रिकेट और अधिक प्रतिस्पर्धी होगा

वेस्टइंडीज टीम के अंतरिम कोच फ्लायड रीफर ने एक बयान में कहा कि कीमो इस मैच से बाहर हो गए हैं। मिगुल हालांकि काफी उम्दा गेंदबाज है और उनके पास अनुभव भी है। कमिंस ने भारत के खिलाफ तीन साल पहले टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने दूसरे मैच की दूसरी पारी में 48 रन देकर छह विकेट लिये थे। पहला टेस्ट गुरूवार से शुरू हो रहा है जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का भी आगाज है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़