Khelo India Games: पीएम मोदी ने खिलाड़ियों का किया स्वागत, वैभव सूर्यवंशी की तारीफ में पढ़े कसीदे

PM Modi
प्रतिरूप फोटो
ANI
Kusum । May 4 2025 8:59PM

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का उद्घाटन किया। वहीं पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सीएम नीतीश कुमार और केल मंत्री मनसुख मांडविया ने मशाल जलाई। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत में खेल एक कल्चर के रूप में अपनी पहचान बना रहा है।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का उद्घाटन किया। वहीं पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सीएम नीतीश कुमार और केल मंत्री मनसुख मांडविया ने मशाल जलाई। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत में खेल एक कल्चर के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। 

बिहार में हो रहे खेलो इंडिया गेम्स के लिए अपने वर्चुअल संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी ने आईपीएल में बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी का बेहतरीन प्रदर्शन देखा है। वैभव ने इतनी कम उम्र में इतना बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। उनके खेल के पीछे उनकी मेहनत तो है ही, लेकिन अलग-अलग स्तर पर मैच खेलने से भी उन्हें मदद मिली है। इसका मतलब है कि जो जितना खेलेगा वह उतना ही खिलेगा। 

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, खेलो इंडिया यूथ गेम्स इस दिशा में देश के युवाओं के लिए एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म बना है। इस बार खेल का बजट करीब चार हजार करोड़ का है आज देश में एक हजार से ज्यादा खेलों इंडिया सेंटर चल रहे हैं। इसमें दो दर्जन से ज्यादा तो बिहार में हैं। पीएम मोदी ने कहा कि, हमने खेल को पढ़ाई में भी शामिल कराया है। जीवन के हर क्षेत्र में खेल का बड़ा महत्व है। 

For more Sports Breaking News in Hindi, Please click here.

All the updates here:

अन्य न्यूज़