ICC वनडे रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा बरकरार, कोहली और बुमराह टॉप पर

kohli-bumrah-remain-on-top-in-icc-rankings
[email protected] । Nov 13 2019 1:04PM

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट दूसरे स्थान पर हैं। हार्दिक पंड्या हरफनमौलाओं की सूची में शीर्ष 10 में है। वह 246 रेटिंग अंक लेकर दसवें स्थान पर है।

दुबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली और चोट के कारण टीम से बाहर जसप्रीत बुमराह आईसीसी वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर बने हुए हैं। कोहली के 895 रेटिंग अंक है। रोहित शर्मा (834) दूसरे स्थान पर हैं जो इस साल तीनों प्रारूप में शानदार फार्म में है।

इसे भी पढ़ें: भारत के इन दो खिलाड़ियों से भयभीत हैं बांग्लादेश के खिलाड़ी मोहम्मद मिथुन

गेंदबाजों में बुमराह 797 रेटिंग अंक लेकर शीर्ष पर हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट दूसरे स्थान पर हैं। हार्दिक पंड्या हरफनमौलाओं की सूची में शीर्ष 10 में है। वह 246 रेटिंग अंक लेकर दसवें स्थान पर है। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स 319 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर हैं जबकि अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी दूसरे स्थान पर हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़