कोहली सभी प्रारूपों में अच्छा कप्तान साबित होगा: धोनी
भारत की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मानना है कि उनके उत्तराधिकारी विराट कोहली सभी तीनों प्रारूपों में अच्छा कप्तान साबित होंगे।
भारत की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मानना है कि उनके उत्तराधिकारी विराट कोहली सभी तीनों प्रारूपों में अच्छा कप्तान साबित होंगे। धोनी ने भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि कोहली हमेशा बेहतर बनने की कोशिश करता है और इससे वह खास बन जाता है। तमिलनाडु टी20 प्रीमियर लीग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार धोनी ने कहा, ‘‘महत्वपूर्ण यह है कि आप अपने खेल में कैसे सुधार कर सकते हैं और इस लिहाज से विराट का पिछले कई वर्षों में कोई जवाब नहीं है। उन्होंने जो पहला मैच भारत की तरफ से खेला तब से लेकर अब तक वह ऐसा खिलाड़ी रहा है जो हमेशा सुधार करना चाहता है और जो हमेशा टीम की जीत में योगदान देना चाहता है और सिर्फ योगदान भी थोड़ा नहीं बल्कि वह हमेशा मैन आफ द मैच बनना चाहता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मेरा मानना है कि वह हमेशा खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करता है चाहे वह फिटनेस हो, खेल की समझ हो या अपनी रणनीति को अंजाम देना हो। मेरा मानना है कि इससे वह विशेष बन जाता है।’’ धोनी ने कहा, ‘‘इसके बाद बात आती है कि आप अपनी टीम की अगुवाई कैसे करते हो तो उसे आरसीबी (रायल चैलेंजर्स बेंगलूर) की अगुवाई करने का अनुभव है और वह पिछले एक साल से अधिक समय से टेस्ट कप्तान है तो मुझे लगता है कि उसने खुद को अच्छी तरह से तैयार किया है। उसने बहुत अच्छी भूमिका निभायी है और टीमों की कप्तानी के संदर्भ में उसका भविष्य उज्ज्वल है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अनिल भाई के साथ खेला हूं। मैं उनकी कप्तानी में खेला हूं और वह खास व्यक्ति है। वह उन कुछेक खिलाड़ियों में से हैं जो कैसी भी परिस्थितियां हों चाहे वह स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल हो या नहीं या फिर विदेश में खेल रहे हो या नहीं वह गेंदबाजी के मामले में हमेशा आक्रामक प्रदर्शन करते थे। वह बहुत कड़ी मेहनत करने वाले व्यक्ति हैं।’’ धोनी ने कहा, ‘‘चाहे ईमानदारी हो या कड़ी मेहनत या अपने साथियों के प्रति स्नेह और हां हास्यबोध सभी में उनका सानी नहीं। उनका हास्यबोध पूरी तरह से अलग है। इसलिए उनके साथ फिर से काम करना बहुत अच्छा होगा। हमारी टीम टेस्ट में पहले ही नंबर एक बन चुकी है और जो कि हमारे लिये अच्छा है और मुझे लगता है कि हमारे लिये समय खास होगा।’’ टेस्ट से संन्यास लेने के बाद धोनी के पास बहुत अधिक समय है और वह इसका उपयोग अपनी फिटनेस पर काम करके कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक मेरा सवाल है तो मेरा ध्येय अपना वजन थोड़ा कम करना है। मैंने फिलहाल दो किलो वजन कम किया।’’
अन्य न्यूज़