कुलदीप की गेंद को भांपना मुश्किल है: स्टीव स्मिथ

Kuldeep''s ball is difficult to detect: Steve Smith
[email protected] । Sep 16 2017 3:20PM

वह बेहद प्रतिभाशाली है और कई बार उसकी गेंदों को पकड़ना मुश्किल होता है। उम्मीद है कि हम शुरूआती स्पैल में ही उस पर दबाव बना सकेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम यहां आखिरी बार 2013 में आये थे और उस समय काफी रन बने थे।

चेन्नई। कुलदीप यादव की गेंदबाजी से चिंतित आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने आज कहा कि भारत के इस कलाई के स्पिनर की गेंद को भांपना बहुत मुश्किल है और उसकी गेंदों को खेलने के लिये अतिरिक्त तैयारी करनी होगी। कुलदीप ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल धर्मशाला में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करके चार विकेट लिये थे। वह 17 सितंबर से शुरू हो रही वनडे श्रृंखला में भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं। 

आस्ट्रेलियाई टीम ने नेट पर भी उसके जैसे एक्शन वाले गेंदबाज केके जियास के साथ अभ्यास किया जो दिल्ली डेयरडेविल्स के लिये खेल चुका है। स्मिथ ने कहा, ‘‘भारतीय टीम में कुलदीप यादव है जो खेलेगा। उसके जैसे एक्शन वाले गेंदबाज बहुत नहीं है लिहाजा हमें ऐसे किसी गेंदबाज के खिलाफ अभ्यास करना था। टीम सलाहकार श्रीधरन श्रीराम ने इसका इंतजाम किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल में कुछ खिलाड़ियों ने उसके खिलाफ खेला है। वह बेहद प्रतिभाशाली है और कई बार उसकी गेंदों को पकड़ना मुश्किल होता है। उम्मीद है कि हम शुरूआती स्पैल में ही उस पर दबाव बना सकेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम यहां आखिरी बार 2013 में आये थे और उस समय काफी रन बने थे। 

 

अभी कहना मुश्किल है क्योंकि हर मैदान अलग होता है। मैं अभी नहीं कह सकता कि यहां रन बनेंगे या नहीं। यह पिचों पर निर्भर करता है।’’ यह पूछने पर कि क्या टीम काफी हद तक उन पर निर्भर है, स्मिथ ने कहा, ‘'मुझे लगता है कि शीर्ष चार में शामिल बल्लेबाजों के लिये बड़ी पारियां खेलना जरूरी है। पिछली बार 2013 में हम यहां आये थे तब भी ऐसा ही देखा गया था।’’ स्ट्रेलिया के पास हरफनमौलाओं की कमी नहीं है लेकिन स्मिथ ने कहा कि उनका खेलना हालात पर निर्भर करेगा। न्होंने कहा, ‘'पास कई हरफनमौला है लेकिन हम यह देखेंगे कि हालात के अनुसार सर्वश्रेष्ठ संयोजन क्या होगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़