लवलीना, नीरज को उमाखानोव स्मृति मुक्केबाजी में स्वर्ण, भारत ने 2 गोल्ड सहित जीते 6 पदक

lovlina-borgohain-neeraj-gold-in-umakhanov-memorial-boxing-india-won-2-gold-including-6-medals
[email protected] । Aug 4 2019 3:09PM

लवलीना बोरगोहेन और नीरज ने रूस में चल रहे मागोमेड सलाम उमाखानोव स्मृति अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता जबकि गौरव सोलंकी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। भारतीय मुक्केबाजों ने इस टूर्नामेंट में छह पदक जीते जिनमें दो स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक जीते।

नयी दिल्ली। लवलीना बोरगोहेन और नीरज ने रूस में चल रहे मागोमेड सलाम उमाखानोव स्मृति अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता जबकि गौरव सोलंकी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। भारतीय मुक्केबाजों ने इस टूर्नामेंट में छह पदक जीते जिनमें दो स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक जीते।

एशियाई चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक विजेता पूजा रानी को मिडिलवेट (75 किलो) के सेमीफाइनल में रूस की अन्ना अनफिनोजिनोवा ने 3 . 2 से हराया। उसे कांस्य से ही संतोष करना पड़ा। गोविंद साहनी (49 किलो) और जानी (60 किलो) को भी कांस्य पदक मिले। गोविंद को रूस के कुर्बान बेरांबेकोव ने 4 . 1 से शिकस्त दी। जानी को रूस की नताल्या शादरिना ने इसी अंतर से हराया।

इसे भी पढ़ें: गौरव सोलंकी और विजेता गोविंद सेमीफाइनल पहुंचे, दो और पदक पक्के

लवलीना ने 69 किलो वर्ग में असुंता कैनफोरा को 3.2 से मात दी। इंडिया ओपन स्वर्ण पदक विजेता नीरज ने 57 किलोवर्ग में पूर्व विश्व चैम्पियन अलेसिया मेसियानो को 3 . 0 से मात दी। गौरव सोलंकी को उजबेकिस्तान के अब्दुलखाय शाराखमातोव ने 5 . 0 से हराया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़