उदय देशपांडे और स्मृति मंधाना को महाराष्ट्र राज्य खेल पुरस्कार

maharashtra-state-sports-award-for-uday-deshpande-and-smriti-mandhana

देशपांडे मुंबई के शिवाजी पार्क स्थित समर्थ व्यायाम मंदिर में मलखम्ब के कोच हैं।

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने मलखम्ब कोच उदय देशपांडे को वर्ष 2017–18 के लिये ‘शिव छत्रपति लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार देने का फैसला किया है। राज्य के खेलमंत्री विनोद तावडे ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में यह ऐलान किया। देशपांडे मुंबई के शिवाजी पार्क स्थित समर्थ व्यायाम मंदिर में मलखम्ब के कोच हैं।

इसे भी पढ़े: आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूसरे और छठे स्थान पर पहुंची रौद्रिगेज, मंधाना

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य स्मृति मंधाना को भी पुरस्कार देने की घोषणा की गई जो महाराष्ट्र के सांगली जिले से है। इसके अलावा हाकी खिलाड़ी सूरज करकेरा, टेबल टेनिस खिलाड़ी सानिल शेट्टी , ट्रैक और फील्ड खिलाड़ी सिद्धांत थिंगाल्या, मोनिका अठारे और स्क्वाश खिलाड़ी महेश मनगांवकर को भी पुरस्कार दिये जायेंगे ।

For more Sports Breaking News in Hindi please click here. 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़