मीनाक्षी-प्रीति का वर्ल्ड कप में 'गोल्डन पंच', भारत के नाम दो स्वर्ण पदक

विश्व मुक्केबाजी कप 2025 में मीनाक्षी हुड्डा (48 किग्रा) और प्रीति पवार (54 किग्रा) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीते। मीनाक्षी ने उज्बेकिस्तान की फोजिलोवा फरज़ोना को 5-0 से हराया, वहीं प्रीति ने इटली की सिरीन चाराबी पर इसी अंतर से जीत दर्ज की। यह जीत भारत में आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाजों की श्रेष्ठता को दर्शाती है।
विश्व चैंपियन मीनाक्षी हुड्डा ने गुरुवार, 20 नवंबर को ग्रेटर नोएडा में उज्बेकिस्तान की फोजिलोवा फरज़ोना पर 5-0 से सर्वसम्मति से जीत दर्ज करते हुए विश्व मुक्केबाजी कप 2025 के फाइनल में 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली मीनाक्षी ने उज्बेकिस्तान की मुक्केबाज के खिलाफ शानदार खेल दिखाते हुए मुकाबला 5-0 से जीत लिया। अपनी जीत पर बोलते हुए, मीनाक्षी ने कहा कि विश्व चैंपियन बनना आसान है, लेकिन शीर्ष पर उस स्थिति को बनाए रखना मुश्किल है।
इसे भी पढ़ें: भारत के शीर्ष टेनिस स्टार सुमित नागल का चीन ने वीजा रद्द किया, ऑस्ट्रेलियन ओपन दांव पर
भारत में हो रहे इस टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतने पर बात करते हुए, मीनाक्षी ने कहा कि मैं इसमें भाग लेने के लिए बेहद प्रेरित थी क्योंकि यह भारत में हो रहा था। यहाँ दर्शकों का समर्थन शानदार है और मुझे खुशी है कि मैं अपने देश के लिए एक और स्वर्ण पदक जीत सकी।" इस बीच, प्रीति पवार ने भी इसी टूर्नामेंट में 54 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। प्रीति ने फाइनल में इटली की सिरीन चाराबी को 5-0 से हराया। फाइनल के बाद प्रीति ने कहा, "मैंने फिर से वापसी की है और मैं और भी मज़बूत हो गई हूँ। मैं भविष्य में अपना सर्वश्रेष्ठ दूँगी।
इसे भी पढ़ें: जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम का नया अवतार, दिल्ली में बनेगी आधुनिक 'स्पोर्ट्स सिटी'
उन्होंने अपने अगले लक्ष्यों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, "अगले साल एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेल हैं, और 2026 में फिर से एशियाई खेल हैं। मेरा अगला बड़ा लक्ष्य 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक है। मैं इसके लिए पूरी तैयारी कर रही हूँ।"
अन्य न्यूज़












