मिताली को उम्मीद, डब्ल्यूवी रमन बड़ा अंतर पैदा करेंगे

mithali-hopes-wv-raman-will-create-big-difference
[email protected] । Jan 14 2019 9:42AM

एक दिवसीय महिला टीम की कप्तान मिताली ने टीम के रवाना होने से पहले रविवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह नयी शुरूआत है।

मुंबई। बाहर किये गये कोच रमेश पोवार और सीओए सदस्य डायना इडुल्जी के साथ उनके मतभेद अब बीती बात हो गये हैं और अब मिताली राज न्यूजीलैंड के आगामी दौरे में नये कोच डब्ल्यूवी रमन के मार्गदर्शन में नयी शुरूआत करने के लिये तैयार हैं। वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद महिला टीम सुर्खियों का केंद्र बन गयी थी क्योंकि मिताली ने इसके बाद पिछले कोच पोवार पर पक्षपात का और सीओए सदस्य इडुल्जी पर उनका करियर खत्म करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। 

एक दिवसीय महिला टीम की कप्तान मिताली ने टीम के रवाना होने से पहले रविवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह नयी शुरूआत है। नये साल में यह पहली श्रृंखला है और हां, हम उसे (विवाद) को पीछे छोड़ चुके हैं। ’’ मिताली को भरोसा है कि रमन का कोच के तौर पर अनुभव अंतर पैदा करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘जब एक कोच राष्ट्रीय टीम के लिये आता है तो हम बतौर टीम हम बहुत मुखर हो जाते हैं कि टीम के फायदे के लिये क्या जरूरी है। कोच और खिलाड़ियों को एक स्तर पर होना चाहिए क्योंकि यह काफी अहम होता है। ’’ 

यह बी पढ़ें: पंड्या की जगह विजय शंकर भारतीय टीम में, शुभमन गिल को भी मिला मौका

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनके साथ कभी ट्रेनिंग नहीं की है लेकिन दो बार उनसे मिली थी, लेकिन अगर आप उनकी योग्यता देखोगे तो वह शीर्ष स्तर तक खेले हैं और विभिन्न स्तर की कई टीमों को उन्होंने कोचिंग दी है। इससे आप सकारात्मक हो कि कोच टीम में बड़ा अंतर लायेंगे।’’ मिताली ने यह भी स्वीकार किया कि सभी कोचों ने टीम को बेहतर बनाने में अहम भूमिका अदा की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़