मोर्ने मोर्कल ने दक्षिण अफ्रीका को मजबूत स्थिति में पहुंचाया

[email protected] । Mar 18 2017 12:18PM

मोर्ने मोर्कल की शानदार गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड पर शिकंजा कस दिया। चाय तक न्यूजीलैंड ने 139 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे।

वेलिंगटन। मोर्ने मोर्कल की शानदार गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड पर शिकंजा कस दिया। चाय तक न्यूजीलैंड ने 139 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। मेजबान टीम को 48 रन की बढ़त हासिल है जबकि उसके सिर्फ पांच विकेट बचे हैं। सलामी बल्लेबाज जीत रावल 72 जबकि बीजे वाटलिंग 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों छठे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी कर चुके हैं। यह रावल का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर है। इससे पहले पिछले साल नवंबर में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दो बार 55 रन की पारी खेली थी। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरूआत नौ विकेट पर 349 रन से की। मोर्कल (40) ने वर्नन फिलेंडर (नाबाद 37) के साथ 10वें विकेट की रिकार्ड साझेदारी करके टीम का स्कोर 359 रन तक पहुंचाया। दोनों ने 10वें विकेट के लिए 57 रन जोड़े।

जीतन पटेल ने मोर्कल को बोल्ड करके दक्षिण अफ्रीका की पारी का अंत किया। मोर्कल (50 रन पर तीन विकेट) ने इसके बाद गेंद से दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम को ध्वस्त किया। उन्होंने खराब फार्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज टाम लैथम (06) को पवेलियन भेजने के बाद कप्तान केन विलियमसन (01) और नील ब्रूम (20) की पारी का अंत भी किया। तीनों ने विकेट के पीछे कैच थमाया। विलियमसन ने मैच में सिर्फ तीन रन बनाए जो उनके 60 टेस्ट में उनका सबसे खराब प्रदर्शन है जिसमें उन्होंने दोनों पारियों में बल्लेबाजी की।बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज (26 रन पर दो विकेट) ने पहली पारी में शतक जड़ने वाले हेनरी निकोल्स (07) को बोल्ड किया जबकि जिमी नीशाम (04) ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस के हाथों कैच कराके न्यूजीलैंड का स्कोर 90 रन पर पांच विकेट किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़