नोबाल, ओस के कारण हुए विश्व टी20 से बाहर: धोनी

[email protected] । Apr 1 2016 5:43PM

विश्व टी20 से टीम के बाहर होने से निराश भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविचंद्रन अश्विन और हार्दिक पंड्या की दो नोबाल और ओस को सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों हार के लिये मुख्य कारण बताया।

मुंबई। विश्व टी20 से टीम के बाहर होने से निराश भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविचंद्रन अश्विन और हार्दिक पंड्या की दो नोबाल और ओस को सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों हार के लिये मुख्य कारण बताया। वेस्टइंडीज ने 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लेंडल सिमन्स के नाबाद 82 रन की मदद से जीत दर्ज की। वह जब 18 रन पर थे तब अश्विन की गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने उनका कैच ले लिया था लेकिन यह नोबाल निकल गयी। इसके बाद दायें हाथ का यह बल्लेबाज जब 50 रन पर खेल रहा था तब भी कैच ले लिया गया था लेकिन पंड्या की गेंद नोबाल निकल गयी। धोनी ने वानखेड़े स्टेडियम में मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘आपको पता होगा कि यह मैच आधे घंटे पहले शुरू हुआ था। टास गंवाना भारी पड़ा। इसलिए जब उन्होंने बल्लेबाजी शुरू की तो पहले कुछ ओवर तो अच्छे थे लेकिन इसके बाद काफी ओस पड़ी जिसका मतलब था कि स्पिनर उस तरह से गेंदबाजी नहीं कर सकते थे जैसा वे करना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी और गेंद गीली हो गयी, इसलिए यह पहली पारी और दूसरी पारी के बीच अंतर रहा। पिच से स्पिनरों को कुछ मदद मिल रही थी जब भारत बल्लेबाजी कर रहा था तो गेंद पर ग्रिप बन रही थी लेकिन दूसरी पारी में स्पिनरों के लिये गेंदबाजी करना आसान नहीं था। पहली पारी में 190 रन बनाना मुश्किल था।’’ धोनी ने कहा, ‘‘मैं केवल दो नोबाल से निराश हुआ। इसके अलावा हमने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किये और यदि परिस्थितियां स्पिनरों के अनुकूल नहीं थी तो हमारे पास जो भी संसाधन थे हमने उनका सर्वश्रेष्ठ उपयोग किया।''

उन्होंने कहा, ‘‘यदि हमने वे विकेट हासिल कर लिये होते तो हमें एक या दो ओवर स्पिनरों से करवाने के मौके मिल जाते। कोई भी नोबाल नहीं करना चाहता, इसलिए मैं उनके खिलाफ सख्त रवैया नहीं अपनाउंगा लेकिन जब दबाव होता है तो आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है।’’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘नोबाल से बचा जा सकता है विशेषकर आगे के पांव की नोबाल से। इसके लिये अधिक से अधिक अभ्यास की जरूरत होती है। महत्वपूर्ण बात यह है कि यदि आप नोबाल नहीं करना चाहते हो तो आपको कभी नोबाल नहीं करनी चाहिए।’’ इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि स्पिनरों को गेंद पर ग्रिप बनाने में परेशानी हो रही थी। उन्होंने कहा, ‘‘स्पिनरों को थोड़ा मदद मिल रही थी लेकिन ओस पड़ने के बाद उनके लिये गेंद टर्न कराना मुश्किल हो गया। गेंद की सिलाई गीली हो गयी और पिच भी थोड़ा चिकनी हो गयी और इसलिए गेंद आसानी से बल्ले पर आ रही थी। हमने इस तरह की परिस्थितियों में अपने स्पिनरों को जूझते हुए देखा है।’’ धोनी ने कहा, ‘‘यदि आप याद करो तो एक विश्व टी20 में एक खराब मैच के कारण हम बाहर हुए और उस मैच में थोड़ा ओस पड़ रही थी–– या मुझे याद नहीं शायद बारिश के कारण गेंद गीली हो गयी थी और स्पिनरों के लिये परिस्थिति मुश्किल बन गयी थी। यही वजह थी कि ऐश (अश्विन) ने केवल दो ओवर किये। रविंद्र जडेजा को अपने कोटे का आखिरी ओवर करवाना मजबूरी थी अन्यथा वह भी तीन ओवर ही करता।''

अश्विन ने दो ओवरों में 20 रन दिये जबकि जडेजा के चार ओवरों में 48 रन गये। धोनी ने अश्विन को अपना कोटा पूरा करने के लिये नहीं बुलाने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि यह सही समय नहीं था क्योंकि आंद्रे रसेल खेल रहा था जिन्होंने 20 गेंदों पर नाबाद 43 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने कहा, ‘‘रसेल और बिग हिटर्स को देखते हुए यह (अश्विन को फिर से गेंद सौंपना) बात मेरे दिमाग में नहीं थी। यह उनके लिये गेंदबाजी करने का सर्वश्रेष्ठ समय नहीं था।’’ धोनी ने कहा कि बल्लेबाजी करते समय वह शुरू से ही लक्ष्य का आकलन कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘हम हमेशा उस स्कोर पर गौर करते हैं जो बराबरी से अधिक थे। शुरू से ही यदि आप बिग हिटर्स को ध्यान में रखकर यह सोचो कि 210 अच्छा स्कोर हो सकता है तो हो सकता है कि आप 160 या 170 रन ही बना पाओ जो इस तरह के विकेट पर पर्याप्त नहीं होता। इसलिए इस दौरान आप अपने मजबूत पक्षों पर भी गौर करते रहो।’’ शिखर धवन की जगह अंजिक्य रहाणे को लेने के सवाल पर धोनी ने कहा, ‘‘शिखर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है लेकिन वह अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रहा है। रहाणे शांतचित होकर पारी संवारता है और वह टीम में अपनी जिम्मेदारी समझता है। हमने उससे इस तरह की पारी की उम्मीद की थी। वह ऐसा बल्लेबाज नहीं है जो रोहित शर्मा या विराट कोहली जैसी बल्लेबाजी करे।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़