Neeraj Chopra आज दोहा में करेंगे धमाल मचाने की शुरुआत, जानें कहां देख सकेंगे मुकाबला

neeraj chopra
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा फिर से मैदान पर उतरकर अपना जलवा बिखेरने को तैयार है। दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा चुनौती पेश करेंगे। भारत के लिए ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा का मुकाबला अपने चिर-परिचित प्रतिद्वंद्वियों से होगा।

ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता और भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा डायमंड लीग चैंपियन के रूप में पहली बार हिस्सा लेने जा रहे है। नीरज चोपड़ा शुक्रवार को होने वाले इस मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेंगे तो वो अपने चिर-परिचित प्रतिद्वंद्वियों की चुनौती पेश करेंगे। दुनिया भर में भारत का नाम रोशन करने वाले इस खिलाड़ी का मकसद है कि डायमंड लीग के दोहा चरण में दमदार प्रदर्शन कर सत्र का शानदार आगाज कर सकें।

नीरज के सामने होंगे चैंपियंस
नीरज चोपड़ा के लिए भी ये चुनौती आसान नहीं होने वाली है। विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले इस 25 वर्षीय नीरज चोपड़ा के सामने यहां के कतर स्पोर्ट्स क्लब में ग्रेनाडा के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स (सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 93.07 मीटर) और चेक गणराज्य के तोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता याकूब वालेच (सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 90.88 मीटर) जैसे खिलाड़ियों की चुनौती होगी। वहीं नीरज का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.94 मीटर है जो राष्ट्रीय रिकॉर्ड है।

बता दें कि नीरज चोपड़ा दूसरी बार दोहा डायमंड लीग में हिस्सा लेने जा रहे है। इससे पहले वह 2018 में भी उन्होंने पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। इस दौरान वो 87.43 मीटर के साथ चौथे स्थान पर रहे थे। हालांकि इस लीग के पिछले सीजन में नीरच हिस्सा नहीं ले सके थे जिसके पीछे ‘समग्र फिटनेस और ताकत’ की कमी को कारण बताया गया था। वह पिछले सितंबर में ज्यूरिख में 2022 ग्रैंड फिनाले जीतने के बाद डायमंड लीग चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय बने थे। इससे एक महीने पहले वह लुसाने में डायमंड लीग मीट जीतने वाले पहले भारतीय बने थे।

नीरज ने पिछले महीने कहा था कि वह उस समय शारीरिक और तकनीकी रूप से बेहतर महसूस कर रहे हैं लेकिन पिछले साल यहां की बेहद कड़ी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए सत्र के शुरुआती डायमंड लीग में शीर्ष पुरस्कार जीतना उनके लिए आसान नहीं होगा। नीरज, पीटर्स और वालेच के अलावा जर्मनी के यूरोपीय चैंपियन जूलियन वेबर (सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.54 मीटर), 2012 के ओलंपिक चैंपियन त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वालकोट (सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 90.16 मीटर) और पूर्व विश्व चैंपियन एवं 2016 के ओलंपिक रजत पदक विजेता केन्या के जूलियस येगो (सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 92.72 मीटर) भी खिताबी मुकाबले में चुनौती पेश करेंगे।

मिल सकती है बड़ी प्रतिस्पर्धा
नीरज ने प्रतियोगिता की पूर्व संख्या पर कहा, ‘‘ यह सत्र की मेरी पहली प्रतियोगिता है। जब आपके पास बड़े प्रतिस्पर्धी हों तो यह हमेशा अच्छा होता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ वालेच पहले ही पोशेफस्ट्रूम (दक्षिण अफ्रीका, 18 अप्रैल को) में अपना भाला 88.38 मीटर दूर फेंक चूका है, इसलिए मुझे लगता है कि कल बड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। इसके साथ ही, दोहा 90 मीटर के थ्रो के लिए प्रसिद्ध है। इसलिए हम देखेंगे, उम्मीद है कि कल सभी को अच्छा परिणाम मिलेगा।’’ भारत के लिए एथलेटिक्स में पहला स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज का लक्ष्य 90 मीटर की दूरी को छूना है। वह सत्र की पहली प्रतियोगिता में ऐसा करने में सफल होते है या नहीं यह देखना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले साल, मैं 90 मीटर की दूरी तय करने से सिर्फ छह सेंटीमीटर दूर रह गया था। मुझे इस साल ऐसा करने की उम्मीद है लेकिन मैं खुद पर कोई दबाव नहीं डालूंगा। यह एक जादुई निशान है और 90 मीटर क्लब भालाफेंक की दुनिया में प्रसिद्ध है। मुझे इस साल इसमें प्रवेश करने की उम्मीद है।’’

दोहा मीट में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में त्रिकूद चैंपियन एल्डहोज पॉल भी चुनौती पेश करेंगे। इस स्पर्धा में तोक्यो ओलंपिक चैंपियन पेड्रो पिचार्डो , क्यूबा के डायमंड लीग विजेता एंडी डियाज हर्नांडेज और दो बार के ओलंपिक स्वर्ण विजेता (2012 और 2016) और पांच बार के विश्व चैंपियन अमेरिका के क्रिश्चियन टेलर भाग ले रहे है। पॉल का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16.99 मीटर है, ऐसे में उनके लिए शीर्ष तीन में जगह बनाना काफी मुश्किल भरा होगा। उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों (बर्मिंघम) में हालांकि हवा की मदद से 17.03 मीटर की दूरी के साथ स्वर्ण पदक जीता था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़