न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 65 रनों से हराया, श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर खत्म
न्यूजीलैंड ने दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में सोमवार को यहां श्रीलंका को पारी और 65 रन से हराकर दो मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर करायी। न्यूजीलैंड ने पांचवें दिन खेल समाप्त हाने से एक घंटे पहले ही जीत हासिल की थी। श्रीलंका की टीम 122 रन बनाकर आउट हो गयी। न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के पहली पारी के 185 रन के जवाब में छह विकेट पर 431 रन बनाकर पारी समाप्त घोषित की थी।
कोलंबो। न्यूजीलैंड ने दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में सोमवार को यहां श्रीलंका को पारी और 65 रन से हराकर दो मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर करायी। न्यूजीलैंड ने पांचवें दिन खेल समाप्त हाने से एक घंटे पहले ही जीत हासिल की थी। श्रीलंका की टीम 122 रन बनाकर आउट हो गयी। न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के पहली पारी के 185 रन के जवाब में छह विकेट पर 431 रन बनाकर पारी समाप्त घोषित की थी।
New Zealand win!
— ICC (@ICC) August 26, 2019
They put in a complete performance with bat and ball to win the second Test by an innings and 65 runs.#SLvNZ scorecard 👇 https://t.co/vHUIvrr8E6 pic.twitter.com/uQNnX14Oag
इसे भी पढ़ें: खिलाड़ियों की टीम चयन पर सवाल उठेंगे पर करेंगे वही जो टीम के हित में होगा: कोहली
श्रीलंका की तरफ से केवल विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ही संघर्ष कर पाये। उन्होंने तीन घंटे क्रीज पर बिताये और नौवें बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले 51 रन बनाये। इससे न्यूजीलैंड ने दो मैचों की श्रृंखला बराबर करा दी। वह गॉल में पहले टेस्ट मैच में हार गया था। पहली पारी में 244 रन बनाने वाले श्रीलंका का स्कोर चाय के विश्राम तक सात विकेट पर 88 रन था। इसके बाद आफ स्पिनर विलियम समरविले ने सुरंगा लखमल को टाम लैथम के हाथों कैच कराया। लैथम ने मैच में सर्वाधिक 154 रन बनाये। इसके बाद अयाज पटेल ने डिकवेला को पवेलियन भेजा। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट और समरविले ने दो - दो विकेट लिये।
अन्य न्यूज़