भारतीय बल्लेबाजी से थोड़ा हैरान हुआ पर वे दमदार वापसी करेंगे : कीवी कोच स्टीड

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने मंगलवार को कहा कि पहले टेस्ट मैच में भारत के आसानी से आत्मसमर्पण कर देने से उन्हें थोड़ा हैरानी हुई लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वे क्राइस्टचर्च में दमदार वापसी करेंगे। भारत पहले टेस्ट मैच में 165 और 191 रन पर आउट हो गया जिसके कारण उसे दस विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। स्टीड ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘यह थोड़ा हैरान करने वाला था लेकिन ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि हमने उसके खिलाड़ियों पर लंबे समय तक दबाव बनाये रखा। ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी हमारी परिस्थितियों में बेजोड़ हैं। ट्रेंट आठ सप्ताह तक बाहर रहे और उनके आने से टीम को मजबूती मिली।’’
इसे भी पढ़ें: अपनी फॉर्म पर बोले कोहली- मेरी बल्लेबाजी के तरीके को नहीं दर्शाते मेरे स्कोर
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच ने भारतीय टीम को आगाह किया कि न्यूजीलैंड का दौरा करना कुछ अन्य देशों में खेलने की तरह मुश्किल हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि टीमें यह स्वीकार करें कि दुनिया के किसी भी अन्य हिस्से की तरह न्यूजीलैंड में खेलना भी मुश्किल है। यह गर्व की बात है।’’ स्टीड ने कहा कि चौथे दिन सुबह अजिंक्य रहाणे को सस्ते में आउट करना महत्वपूर्ण साबित हुआ। इसके बाद उन्हें लग गया था कि न्यूजीलैंड जल्द ही उनकी पारी समाप्त कर देगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमने मैच में महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट लिये। हमने रहाणे को आउट किया और इससे हमारा विश्वास बढ़ा। ’’
इसे भी पढ़ें: आत्मविश्वास से भरे भारतीय महिला टीम का सामना बांग्लादेश से होगा
भारतीय कप्तान विराट कोहली चाहते हैं कि उनके बल्लेबाज सकारात्मक रवैया अपनाये और स्टीड ने कहा कि भारत जैसी विश्वस्तरीय टीम हावी होकर खेलना पसंद करती है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि भारतीय बल्लेबाज अधिक दबदबा बनाने की कोशिश करेंगे और यह हमारे गेंदबाजों के लिये चुनौती होगी क्योंकि भारत जैसी विश्वस्तरीय टीम दमदार वापसी करेगी।’’ नील वैगनर अपने बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाये थे। उनकी दूसरे मैच में वापसी हुई है। ऐसे में न्यूजीलैंड के चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने की संभावना है। स्टीड ने कहा, ‘‘चयन को लेकर इस तरह की दुविधा अच्छी होती है क्योंकि नील वैगनर की वापसी हुई है। काइल जैमीसन ने अपने पदार्पण का पूरा फायदा उठाया। इसमें कोई संदेह नहीं कि नील की (अंतिम एकादश में) वापसी होगी। ’’
अन्य न्यूज़