न्यूजीलैंड की टीम में दो बदलाव, ट्रेंट बोल्ट की वापसी

बोल्ट पर्थ में पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाये थे जिसमें उनकी टीम को 296 रन से हार झेलनी पड़ी थी लेकिन उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम किया और वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 1987 के बाद अपनी टीम के पहले बाक्सिंग डे टेस्ट मैच खेलने के लिये बेताब थे।
मेलबर्न। न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले बाक्सिंग डे टेस्ट के लिये अपनी टीम में दो बदलाव किये हैं। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने चोट से उबरने के बाद वापसी की है जबकि जीत रावल की जगह शीर्ष क्रम में टॉम ब्लंडेल को रखा गया है। बोल्ट पर्थ में पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाये थे जिसमें उनकी टीम को 296 रन से हार झेलनी पड़ी थी लेकिन उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम किया और वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 1987 के बाद अपनी टीम के पहले बाक्सिंग डे टेस्ट मैच खेलने के लिये बेताब थे।
.@BLACKCAPS confirm two changes for Boxing Day: https://t.co/rctAaQb9tx #AUSvNZ pic.twitter.com/ZMCImlS4vS
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 25, 2019
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इसके साथ ही पुष्टि की अमूमन मध्यक्रम में खेलने वाले ब्लंडेल को रावल की जगह टीम में लिया गया है और वह टॉम लैथम के साथ पारी का आगाज करेंगे। विलियमसन ने कहा, ‘‘वह सकारात्मक सोच का खिलाड़ी और समझदार क्रिकेटर है। उसे केवल परिस्थितियों से तालमेल बिठाना होगा। उसके लिये अपना नैसर्गिक खेल खेलना महत्वपूर्ण है।’’
अन्य न्यूज़












