नेमार का खुलासा, कहा- "मैं और मैसी PSG में नर्क से गुजरे थे"

File Photo Neymar Jr reveal Lionel Messi
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 6 2023 6:22PM

एक इंटरव्यू में नेमार ने कहा कि ये देखकर खुश थे कि 2022-2023 सीजन की समाप्ति के बाद मेसी का पेरिस सेंट-जर्मेन का सफर खत्म हो गया है।

फुटबॉल के दो दिग्गज खिलाड़ी नेमार जूनियर और लियोनेस मेसी पेरिस सेंट-जर्मेन फुटबॉल क्लब के साथ अपना सफर खत्म कर दो नए क्लब के साथ जुड़ गए हैं। जहां मेसी अमेरिकी फटुबॉल क्लब इंटर मियामी तो वहीं नेमार सऊदी अरब के क्लब अल हिलाल से जुड़े हैं। लेकिन पेरिस सेंट-जर्मेन को छोड़ने के बाद नेमार ने बड़ा खुलास करते हुए कहा है कि, इस क्लब में गुजारे दिन उनके और मेसी के लिए बेहद मुश्किल थे। 

मेसी की होती थी आलोचना 

दरअसल, फुटबॉल का सुपरस्टार होने के बावजूद मेसी को पेरिस सेंट-जर्मेन क्लब के फैंस की ओर से आलोचनाओं का शिकार होना पड़ता था। कुछ तो क्लब के लिए खेलने के लिए मेसी का मजाक उड़ाते थे। इसलिए मेसी ने इस क्लब को छोड़ा और अमेरिकी क्लब के साथ जुड़ गए। 

बता दें कि, ब्राजीलियन टीवी चैनल ग्लोबो को दिए एक इंटरव्यू में नेमार ने कहा कि ये देखकर खुश थे कि 2022-2023 सीजन की समाप्ति के बाद मेसी का पेरिस सेंट-जर्मेन का सफर खत्म हो गया है। 

'मैंने और मेसी ने नर्क जैया जिया' 

नेमार ने आगे कहा कि, मैं मेसी के PSG में बिताए सालों के लिए खुश था लेकिन साथ ही बहुत दुखी भी था क्योंकि, उन्हें लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने अर्जेंटीना टीम के साथ बेहतरीन अहसास किया, हाल के दिनों में सब कुछ जीता, और पेरिस के साथ उसने नर्क जैसा जिया है। 

उन्होंने कहा कि, वो और मैं दोनों ही नर्क में जी रहे थे। हम परेशान हो जाते थे क्योंकि हम वहां बिना किसी कारण के नहीं थे। हम वहां अपना बेस्ट प्रदर्शन करने, चैंपियन बनने, इतिहास बनाने की कोशिश करने के लिए थे। इसलिए हमने फिर से एक साथ खेलना शुरू किया था। हम वहां एक साथ आए थे ताकि हम इतिहास बना सकें। लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो पाया। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़