20 विकेट नहीं चटका पाना चिंता की बात: रमेश रत्नायके

Not being able to get 20 wickets is a concern: Ratnayake

श्रीलंका के गेंदबाजी कोच रमेश रत्नायके ने चिंता जतायी कि उनके गेंदबाज लगातार पांच टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के 20 विकेट नहीं चटका सके हैं।

नागपुर। श्रीलंका के गेंदबाजी कोच रमेश रत्नायके ने चिंता जतायी कि उनके गेंदबाज लगातार पांच टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के 20 विकेट नहीं चटका सके हैं। रत्नायके ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘हम पहले टेस्ट में काफी करीब आ गये थे और तब लोगों ने कहा कि यह हरियाली पिच थी। हमने कोलकाता में 17 विकेट झटके।

मैं यह कहने की कोशिश नहीं कर रहा हूं कि हमारे पस सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं लेकिन हमें इस तरह से गेंदबाजी करनी होगी कि हमें सर्वश्रेष्ठ परिणाम मिल सकें। यह चिंता की बात है। ’’उन्होंने कहा, ‘‘अगर अभी के संदर्भ की बात करें तो हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। मैं फिर भी अपने गेंदबाजों को प्रेरित करना चाहूंगा और कहूंगा कि वे प्रक्रिया में थोड़े धीमे हो गये हैं। हमें 20 विकेट चटकाने की जरूरत है, इसमें कोई दोराय नहीं है। ’’यह पूछने पर कि क्या उनके प्रयास में कमी है तो उन्होंने कहा, ‘‘पूरे तंत्र को इसके बारे में विचार करना होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़