Wimbledon 2025: नोवाक जोकोविच ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ फेडरर का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

Novak Djokovic
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 10 2025 12:45PM

नोवाक जोकोविच ने इटली के फ्लेवियो कोबोली को हराकर विंबलडन में रिकॉर्ड 14वीं बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। साथ ही वह आठवीं बार खिताब जीतने से महज एक कदम और करीब पहुंच गए हैं। नोवाक अभी तक 24 ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किए हैं, जिसमें 7 विंबलडन शामिल हैं।

सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने इटली के फ्लेवियो कोबोली को हराकर विंबलडन में रिकॉर्ड 14वीं बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। साथ ही वह आठवीं बार खिताब जीतने से महज एक कदम और करीब पहुंच गए हैं। नोवाक अभी तक 24 ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किए हैं, जिसमें 7 विंबलडन शामिल हैं। इसके साथ ही जोकोविच ने रोजर फेडरर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। बता दें कि, जोकोविच और फेडरर दोनों के नाम 13-13 बार विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड था। अब जोकोविच ने फेडरर को पछाड़ दिया है। 

सबसे ज्यादा बार विंबलडन के मेंस सेमीफाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी

जहां नोवाक जोकोविच ने सबसे ज्यादा 14 बार (2007, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2018, 2019, 2021, 2022, 2023, 2024, 2025 ) विंबलडन के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वहीं रोजर फेडरर ने 13 बार (2003, 2004, 2005, 2006, 2007, 2008, 2009, 2012, 2014, 2015, 2016, 2017, 2019) सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। तो तीसरे नंबर पर जिमी कॉनर्स हैं जिन्होंने (1974, 1975, 1977, 1978, 1979, 1980, 1981, 1982, 1984, 1985, 1987) 11 बार सेमीफाइनल में पहुंचे थे। 

 क्वार्टर फाइनल में फ्लेवियो कोबोली ने पहला सेट जीतने में कामयाबी हासिल की लेकिन जोकोविच ने शानदार वापसी करते हुए मुकाबला अपने नाम किया। उन्होंने 6-7 (6), 6-2, 7-5, 6-4 से फ्लेवियो कोबोली को हराया। इससे पहले मुकाबले में भी जोकोविच ने कुछ इसी तरह से जीत अपने नाम की। उन्होंने आखिरी-16 के मुकाबले में एलेक्स डी मिनौर से पहला सेट हारने के बाद बेहतरीन वापसी करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। सेमीफाइनल में जब जोकोविच का मुकाबला 23 साल के जैनिक सिनर से होगा।

छठी रैंकिंग वाले जोकोविच ने जल्दी ब्रेक लेकर बढ़त बनाई, लेकिन कोबोली ने वापसी करते हुए स्कोर बराबर कर दिया और मुकाबला टाईब्रेक तक पहुंचा। टाईब्रेक में 23 वर्षीय कोबोली ने 3-1 की बढ़त ली और जोकोविच की वापसी के बाद स्कोर 6-6 होने पर भी सेट अपने नाम लिया। 

दूसरे सेट में जोकोविच ने जोरदार वापसी की और दो बार कोबोली की सर्विस तोड़ते हुए आसानी से सेट जीत लिया और मैच बराबर कर दिया। तीसरा सेट काफी कड़ा रहा। लेकिन जोकोविच ने आखिर में एक अहम ब्रेक लेकर 7-5 से ये सेट भी अपने नाम कर लिया। 

चौथे सेट में भी वही कहानी दोहराई गई। जोकोविच ने 5-4 की बढ़त बनाई थी और मैच जीतने के लिए सर्विस करने आए। उन्होंने 40-15 पर दो मैच पॉइंट हासिल किए, लेकिन कोबोली ने दोनों बचा लिए, एक तो उस वक्त जब जोकोविच कोर्ट पर फिसल गए थे। इसके बाद जोकोविच ने खुद को संभाला और आखिरकार मैच जीत लिया। 

नोवाक जोकोविच ने मैच में 39 बेहतरीन शॉट लगाए, जबकि कोबोली ने 51 विनर्स मारे। जोकोविच की पहली सर्विस पर सफलता दर 75 प्रतिशत रही, यानी जब उन्होंने पहली सर्विस डाली, ज्यादातर बार उन्होंने पॉइंट जीता।   

All the updates here:

अन्य न्यूज़