भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा ने पीटर लेको से ड्रा खेला

[email protected] । Jul 29 2017 5:42PM
भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा ने 50वें बिएल शतरंज महोत्सव के पांचवें दौर में हंगरी के पीटर लेको से ड्रा खेलकर अंक बांटे। दुनिया के 20वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी ने काले मोहरों से खेलते हुए रक्षात्मक प्रदर्शन किया।
बिएल (स्विट्जरलैंड)। भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा ने 50वें बिएल शतरंज महोत्सव के पांचवें दौर में हंगरी के पीटर लेको से ड्रा खेलकर अंक बांटे। दुनिया के 20वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी ने काले मोहरों से खेलते हुए रक्षात्मक प्रदर्शन किया। हालांकि हरिकृष्णा 57 चाल में ड्रा कराने में सफल रही।
हरिकृष्णा के अब तक एक जीत और चार ड्रा से तीन अंक हैं और वह तालिका में संयुक्त तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। वह छठे दौर में चीन की तीन बार की महिला विश्व चैम्पियन होऊ यिफान से भिड़ेंगे।
All the updates here:
अन्य न्यूज़