हार्दिक पंड्या ने शुरू की प्रैक्टिस,जानिए कब करेंगे भारतीय टीम में वापसी

pandya-participated-in-net-session-at-nca
[email protected] । Feb 13 2020 11:50AM

कमर की चोट से उबर रहे भारतीय आलराउंडर हार्दिक पंड्या ने बुधवार को यहां राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में नेट सत्र में हिस्सा लिया। इसी महीने पूर्ण मैच फिटनेस हासिल करने में नाकाम रहने के बाद पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर होने वाली टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए थे।

बेंगलुरू। कमर की चोट से उबर रहे भारतीय आलराउंडर हार्दिक पंड्या ने बुधवार को यहां राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में नेट सत्र में हिस्सा लिया। पंड्या ने नेट पर थ्रोडाउन का सामना किया और अधिकांश समय सीधे बल्ले से ही खेले। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों या उसके बाद होने वाले आईपीएल के लिए वापसी करेंगे या नहीं।

इसे भी पढ़ें: अंडर-19 विश्व चैंपियन बांग्लादेश टीम का अपने देश में हुआ भव्य स्वागत

इसी महीने पूर्ण मैच फिटनेस हासिल करने में नाकाम रहने के बाद पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर होने वाली टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए थे।

इसे भी पढ़ें: जब न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में केएल राहुल और मनीष पांडे ने की कन्नड़ में बात

पंड्या की पिछले साल अक्टूबर में सर्जरी हुई थी जिसके बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं। इस साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए पंड्या की फिटनेस भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि वह मध्यम तेज गति से गेंदबाजी करने के अलावा आक्रामक बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़