अजिंक्य रहाणे ने दी ऋषभ पंत को बिन मांगी सलाह, कहा कुछ ऐसा!

pant-has-to-accept-that-he-is-struggling-with-bad-times-rahane
भारत के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने गुरूवार को यहां कहा कि ऋषभ पंत को स्वीकार करना होगा कि वह खराब दौर से गुजर रहा है।रहाणे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व कहा ,‘‘ यह स्वीकार करना जरूरी है कि आप कहां खड़े हैं। सकारात्मक रहकर ज्यारा से ज्यादा सीखने की जरूरत है ।

वेलिंगटन। भारत के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने गुरूवार को यहां कहा कि ऋषभ पंत को स्वीकार करना होगा कि वह खराब दौर से गुजर रहा है और उसे बतौर क्रिकेटर बेहतर होने पर फोकस जारी रखना होगा। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में नया आयाम जोड़ेंगे इशांत: रास टेलर

बाईस वर्ष के पंत पांच महीने पहले तक सभी प्रारूपों में विकेटकीपर के तौर पर भारत की पहली पसंद थे। उन्होंने सीमित ओवरों के प्रारूप में केएल राहुल को जगह गंवा दी जबकि टेस्ट में रिधिमान साहा विकेटकीपर हैं।

इसे भी पढ़ें: पहले टेस्ट मैच में मैदान पर उतर सकते हैं इशांत और साव: कोहली

रहाणे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व कहा ,‘‘ यह स्वीकार करना जरूरी है कि आप कहां खड़े हैं। सकारात्मक रहकर ज्यारा से ज्यादा सीखने की जरूरत है । बात सीनियर या जूनियर की नहीं है।’’उन्होंने कहा ,‘‘ किसी को भी बाहर बैठना अच्छा नहीं लगता लेकिन यह स्वीकार करना होगा कि टीम को उस दिन क्या जरूरत है । हर खिलाड़ी के लिये स्थिति को स्वीकार करना अहम है। जो हम नियंत्रण में रख सकते हैं, उसी पर फोकस रखना होगा। बतौर क्रिकेटर मेहनत करते रहना होगा।’’

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़