पैरालंपिक : भारतीय भाला फेंक एथलीट भाटी का फाइनल में एक भी प्रयास वैध नहीं, बाहर हुई

Paralympics

भारतीय भाला फेंक एथलीट रंजीत भाटी का शनिवार को यहां पुरुष वर्ग के एफ57 फाइनल में छह में से एक भी प्रयास वैध नहीं रहा जिससे वह तोक्यो पैरालंपिक से बाहर हो गये।

तोक्यो। भारतीय भाला फेंक एथलीट रंजीत भाटी का शनिवार को यहां पुरुष वर्ग के एफ57 फाइनल में छह में से एक भी प्रयास वैध नहीं रहा जिससे वह तोक्यो पैरालंपिक से बाहर हो गये। फरीदाबाद के 24 साल के भाटी 2019 में मोरक्को ग्रां प्री में चौथे स्थान पर रहे थे और उन्होंने इस साल गुरूग्राम में राज्य स्तर के टूर्नामेंट और बेंगलुरु में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर पैरालंपिक के लिये क्वालीफाई किया था।

इसे भी पढ़ें: सोवियत संघ से लड़ाई के वक्त बनाया गया हक्कानी नेटवर्क, जिसके अल कायदा से भी है संबंध, CIA का भी रहा है भागीदार

दिन में इससे पहले भाविनाबेन पटेल ने पैरालंपिक की टेबल टेनिस स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बनकर इतिहास रच दिया जिससे भारत के लिये रजत पदक भी पक्का हो गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़