मुक्केबाजी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचे पिंकी और साक्षी

इंडिया ओपन की स्वर्ण पदक विजेता पिंकी रानी ने थाईलैंड की फुनसांग सी को 5 . 0 से हराया।वहीं 18 बरस की साक्षी ने डेनमार्क की सेसिले केले को मात दी।इससे पहले मीना कुमारी 54 किलो और पी बासुमतारी 64 किलो वर्ग में क्रमश: फाइनल और सेमीफाइनल में पहुंच गई।
कोलोन।राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता पिंकी रानी (51 किलो) और मौजूदा युवा विश्व चैम्पियन साक्षी (57 किलो) ने कोलोन मुक्केबाजी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के दो पदक और पक्के कर दिये।
इसे भी पढ़ें: कोलोन मुक्केबाजी में भारत के दो पदक पक्के, पिंकी रानी ने की शानदार शुरुआत
इंडिया ओपन की स्वर्ण पदक विजेता पिंकी रानी ने थाईलैंड की फुनसांग सी को 5 . 0 से हराया।वहीं 18 बरस की साक्षी ने डेनमार्क की सेसिले केले को मात दी।इससे पहले मीना कुमारी 54 किलो और पी बासुमतारी 64 किलो वर्ग में क्रमश: फाइनल और सेमीफाइनल में पहुंच गई।
अन्य न्यूज़












