मुक्केबाजी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचे पिंकी और साक्षी

pinky-and-sakshi-reaches-to-boxing-world-cup-semi-final

इंडिया ओपन की स्वर्ण पदक विजेता पिंकी रानी ने थाईलैंड की फुनसांग सी को 5 . 0 से हराया।वहीं 18 बरस की साक्षी ने डेनमार्क की सेसिले केले को मात दी।इससे पहले मीना कुमारी 54 किलो और पी बासुमतारी 64 किलो वर्ग में क्रमश: फाइनल और सेमीफाइनल में पहुंच गई।

कोलोन।राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता पिंकी रानी (51 किलो) और मौजूदा युवा विश्व चैम्पियन साक्षी (57 किलो) ने कोलोन मुक्केबाजी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के दो पदक और पक्के कर दिये। 

इसे भी पढ़ें: कोलोन मुक्केबाजी में भारत के दो पदक पक्के, पिंकी रानी ने की शानदार शुरुआत

इंडिया ओपन की स्वर्ण पदक विजेता पिंकी रानी ने थाईलैंड की फुनसांग सी को 5 . 0 से हराया।वहीं 18 बरस की साक्षी ने डेनमार्क की सेसिले केले को मात दी।इससे पहले मीना कुमारी 54 किलो और पी बासुमतारी 64 किलो वर्ग में क्रमश: फाइनल और सेमीफाइनल में पहुंच गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़