PKL Auction 2023: पवन सहरावत बने प्रो कबड्डी लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, जानें अन्य खिलाड़ियों की डिटेल

सीजन 10 की नीलामी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दो दिन तक चलने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में पहले दिन ही पवन सहरावत ने रिकॉर्ड कायम कर दिया है।
प्रो कबड्डी लीग के सीजन 10 की नीलामी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दो दिन तक चलने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में पहले दिन ही पवन सहरावत ने रिकॉर्ड कायम कर दिया है। उन्हें 2 करोड़ 60 लाख रुपये में तेलुगू टाइटंस ने अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं बता दें कि, पवन अभी तक पीकेएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।
9 अक्टूबर को हुई खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। वहीं इस नीलामी में ईरानी खिलाड़ी मोहम्मदरेजा शादलूई 2.35 करोड़ रुपये में बिके और पवन सहरावत का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया। लेकिन इसके कुछ देर बाद ही पवन सहरावत एक बार फिर से पीकेएल के सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें तेलुगू टाइटंस ने 2.60 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ लिया। इसके अलावा शादलूई को पुनेरी पलटन ने खरीदा है।
बता दें कि, सबसे पहले कैटेगरी ए की नीलामी प्रक्रिया हुई। जिसमें तीसरे महंगे खिलाड़ी मनिंदर सिंह रहे। उन्हें 2.12 करोड़ रुपये में बंगा वॉरियर्स ने खरीदा है। इसके बाद बी कैटेगरी की नीलामी की गई। जिसमें पवन सहरावत के अलावा सिद्धार्थ देसाई भी करोड़पति बने। उन्हें हरियाणा ने पूरे एक करोड़ में टीम में शामिल किया।.@Telugu_Titans FANS, HOW ARE YOU FEELING? 🤩
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 9, 2023
Pawan Sehrawat goes for an all-time PKL record ₹2.605 crores in #PKLSeason10 🔥👏🏻#ProKabaddi #PKLPlayerAuction #Kabaddi #PawanSehrawat #HiFlyer #TeluguTitans pic.twitter.com/3ELVWnmNcW
कैटेगरी A
मोहम्मदरेज़ा शादलूई चियानेह- 2.35 करोड़- पुनेरी पलटन
फज़ल अन्नाचली- 1.60 करोड़ रुपये-गुजरात
रोहित गुलिया-58.50 लाख रुपये- गुजरात जायंट्स
विजय मलिक- 85 लाख रुपये- यूपी योद्धा
मनिंदर सिंह- 2.12 करोड़-बंगाल वॉरियर्स
मंजीत- 9 लाख रुपये- पटना पाइरेट्स
कैटेगरी- B
मोहम्मद एस्माईल नबीबख्श- 22 लाख रुपये- गुजरात जायंट्स
अकरम शेख- 20.25 लाख रुपये- गुजरात जायंट्स
नितिन रावल- 30 लाख रुपये- बंगाल वॉरियर्स
गिरीश एर्नाक-20 लाख रुपये- यू मुंबा
महेंद्र सिंह-40.25 लाख रुपये- यू मुंबा
शुभम शिंदे- 32.25 लाख रुपये- बंगाल वॉरियर्स
सोमबीर-26.25 लाख रुपये- गुजरात जायंट्स
विशाल-20 लाख रुपये- बेंगलुरु बुल्स
सुनील- 20 लाख रुपये- दबंग दिल्ली
श्रीकांत जाधव- 35.25 लाख रुपये- बंगाल वॉरियर्स
आशु मलिक- 96.25 लाख रुपये- दबंग दिल्ली
गुमान सिंह- 85 लाख रुपये- दबंग दिल्ली
पवन सेहरावत- 2.60 करोड़ रुपये- तेलुगू टाइटंस
विकास कंडोला- 55.25 लाख रुपये- बेंगलुरु बुल्स
सिद्धार्थ देसाई- 1 करोड़ रुपये- हरियाणा स्टीलर्स
चंद्रन रंजीत- 62 लाख रुपये- हरियाणा स्टीलर्स
अन्य न्यूज़












