Wimbledon 2025: Iga Swiatek बनीं विंबलडन चैंपियन, 114 सालों में ऐसा पहली बार हुआ

Iga Swiatek
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 13 2025 12:36PM

इगा स्वियातेक ने धमाकेदार अंदाज में विबंलडन 2025 चैंपियन बन गई हैं। उन्होंने ऑल इंग्लैंड क्लब के ग्रास कोर्ट पर महिला सिंगल्स फाइनल में अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को 6-0 से रौंदा। स्वियातेक ने पहली बार टूर्नामेंट का खिताब जीता है। इस ग्रैंडस्लैम में लगातार आठवीं बार पहली महिला चैंपियन देखने को मिली है।

पोलैंड की स्टार टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने धमाकेदार अंदाज में विबंलडन 2025 चैंपियन बन गई हैं। उन्होंने ऑल इंग्लैंड क्लब के ग्रास कोर्ट पर महिला सिंगल्स फाइनल में अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को 6-0 से रौंदा। स्वियातेक ने पहली बार टूर्नामेंट का खिताब जीता है। इस ग्रैंडस्लैम में लगातार आठवीं बार पहली महिला चैंपियन देखने को मिली है। 

आठवीं वरीयता प्राप्त इगा ने शुरुआत से ही बढ़त बना ली और महज 57 मिनट में जीत दर्ज की। ये 114 सालों में विंबलडन का पहला महिला फाइनल था, जिसमें प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी एक भी गेम नहीं जीत सकी। स्वियातेक ओपन एरा में फाइनल में कोई भी गेम हारे बिना मेजर टाइटल जीतने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले स्टेफी ग्राफ ने 1988 में आयोजित फ्रेंच ओपन में नतालिया ज्वेरेवा को हराया था। स्टेफी ग्राफ 32 मिनट में चैंपियन बनी थीं। वहीं 24 वर्षीय इगा फ्रेंच ओपन में चार और अमेरिकी ओपन में एक ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी हैं। 

इगा कुल अंक में 55-24 से आगे रहीं और इस दौरान उन्होंने महज 10 विनर लगाए। पहली बार ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची 23 वर्षीय अमांडा शुरुआत से ही लड़खड़ाती रहीं और 28 अनफोर्स्ड गलतियां पर बैठीं। इगा ने इस तरह लंबे समय से चले आ रहे ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया। उन्होंने पिछली ट्रॉफी एक साल से भी ज्यादा समय पहले जून 2024 में रोलां गैरां में जीती थी। इगा की जीत बाकियों से अलग इसलिए है क्योंकि उन्हें दबदबे भरे बेहतरीन प्रदर्सन से ये जीत नसीब हुई है।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़