भारतीय शटलर एचएस प्रणय एशिया चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में हारे

भारतीय शटलर एचएस प्रणय को एशिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में में चीन के ओलंपिक चैम्पियन चेन लोंग से सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा।
वुहान (चीन)। भारतीय शटलर एचएस प्रणय को एशिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में में चीन के ओलंपिक चैम्पियन चेन लोंग से सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा। दुनिया के 10वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय को चीन के तीसरे वरीय खिलाड़ी से 52 मिनट में 16-21 18-21 से शिकस्त मिली। प्रणय को अनियमित होने का खामियाजा हार से भुगतना पड़ा। उन्होंने शुरू में 5-2 से बढ़त बना ली थी लेकिन चेन ब्रेक तक 11-10 से आगे हो गये थे। दोनों ने कुछ लंबी रैलियां खेली लेकिन चेन ने 15-11 से बढ़त बनाये रखी।
इसके बाद चीनी खिलाड़ी 19-14 से आगे हो गया। प्रणय ने दो गेम प्वाइंट बचाये लेकिन उनका यह प्रयास विफल रहा औ वह पहला गेम गंवा बैठे। दूसरे गेम में भी चेन ने शुरू से ही दबदबा बनाये रखा और आसानी से फाइनल में प्रवेश किया।
अन्य न्यूज़












