टी20 में दबाव बल्लेबाज पर, क्योंकि लोग मनोरंजन के लिये आते हैं: शम्सी

pressure-on-batsmen-as-people-come-for-entertainment-in-t20-says-shamsi
[email protected] । Sep 20 2019 2:43PM

शम्सी दक्षिण अफ्रीका के लिये 17 वनडे और 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। उन्होंने साक्षात्कार में कहा कि मुझे लगता है कि इससे बल्लेबाजों पर और दबाव आता है कि वे मैदान में जाकर वही करें जिसे लोग देखना चाहते हैं।

नयी दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के बायें हाथ के स्पिनर तबरेज शम्सी को लगता है कि टी20 बल्लेबाजों का प्रारूप है जिसमें उनके जैसे गेंदबाज मैदान में आये दर्शकों का मजा किरकिरा ही करते हैं। कलाई के इस स्पिनर ने भारत के खिलाफ मोहाली में दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान तीन ओवर में 19 रन देकर एक विकेट झटका और अब उनकी टीम चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रृंखला बराबर करने की कोशिश में जुटी है, जहां वह स्थानीय आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये खेलते थे। 

इसे भी पढ़ें: गंभीर ने कहा, रोहित और धोनी की वजह से कोहली हैं एक अच्छे कप्तान

शम्सी दक्षिण अफ्रीका के लिये 17 वनडे और 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। उन्होंने साक्षात्कार में कहा कि मुझे लगता है कि इससे बल्लेबाजों पर और दबाव आता है कि वे मैदान में जाकर वही करें जिसे लोग देखना चाहते हैं। इसलिये बतौर गेंदबाज हम सिर्फ दर्शकों का मजा किरकिरा करने के लिये ही हैं और साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिये भी कि हम अपनी योजना का कार्यान्वयन अच्छी तरह कर सकें।

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई टीम 2022 में करेगी पाकिस्तान दौरा, आतंकी हमले का डर

तीसरा और अंतिम टी20 रविवार को यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा। शम्सी ने कहा कि चिन्नास्वामी छोटा स्टेडियम है और मेरा मतलब है कि यह टी20 श्रृंखला है इसलिये लोग निश्चित रूप से यहां बल्लेबाजों को चौके और छक्के हिट करते हुए देखने के लिये पहुंचेंगे। लोग मैदान में आपको मेडन ओवर फेंकते हुए देखने के लिये नहीं हैं। टी20 ऐसा ही क्रिकेट प्रारूप है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़