राशि ने दीपाली को हराकर महिला एकल के मुख्य ड्रा में प्रवेश किया

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 30 2017 11:30AM
क्वालीफाइंग चरण में तीसरी वरीय दीपाली गुप्ता को राशि त्यागी से सीधे गेमों में पराजय का सामना करना पड़ा जिसने यहां 20,000 डालर ईनामी राशि के टाटा ओपन इंडियन इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंजर टूर्नामेंट के महिला एकल के मुख्य ड्रा के लिये क्वालीफाई किया।
मुंबई। क्वालीफाइंग चरण में तीसरी वरीय दीपाली गुप्ता को राशि त्यागी से सीधे गेमों में पराजय का सामना करना पड़ा जिसने यहां 20,000 डालर ईनामी राशि के टाटा ओपन इंडियन इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंजर टूर्नामेंट के महिला एकल के मुख्य ड्रा के लिये क्वालीफाई किया। राशि ने क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के बैडमिंटन हॉल में दीपाली को 28 मिनट में 21-17 21-19 से शिकस्त दी।
अब वह मुख्य ड्रा के पहले दौर में प्रीति कोनादम से भिड़ेंगी। महिला एकल के मुख्य ड्रा में जगह बनाने वाली अन्य खिलाड़ी हांगकांग की दूसरी वरीय सांग विंग चियू अवेरी और भाव्य रिषि हैं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़