RKFC ने श्रीनगर प्रशासन और सेना को PPE किट, मास्क और ग्लव्स सौंपे

REAL KASHMIR

फुटबाल क्लब के मालिक संदीप छट्टू ने सोमवार को श्रीनगर के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी को 150 पीपीई किट, तीन हजार ग्लव्स और 15 हजार सर्जिकल मास्क सौंपे। जिले में 18 मार्च को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद से शाहिद इस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई की अगुआई कर रहे हैं।

श्रीनगर। फुटबाल में अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ने वाले रीयल कश्मीर फुटबाल क्लब (आरकेएफसी) ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन और सेना की मदद के लिए आगे आते हुए कोरोना वायरस से लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई), ग्लव्स और मास्क मुहैया कराए हैं। फुटबाल क्लब के मालिक संदीप छट्टू ने सोमवार को श्रीनगर के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी को 150 पीपीई किट, तीन हजार ग्लव्स और 15 हजार सर्जिकल मास्क सौंपे। जिले में 18 मार्च को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद से शाहिद इस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई की अगुआई कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन में ट्रेनिंग के दौरान हुई फुटबॉलर की मौत

 संदीप ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाने पर शाहिद और उनकी टीम की सराहना की। संदीप ने इससे पहले 92 बेस अस्पताल में इस्तेमाल के लिए सेना को बीबी छावनी में 150 पीपीई किट और 10 हजार सर्जिकल मास्क दिए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़