विश्व चैंपियनशिप में पदार्पण पर जीत से शुरुआत की Sachin ने, दो अन्य भारतीय हारे

World Championship debut
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

भारत के दो अन्य मुक्केबाज गोविंद साहनी (48 किग्रा) और नवीन (92 किग्रा) को जजों के सर्वसम्मत फैसले से हार का सामना करना पड़ा। सचिन ने मुकाबला शुरू होते ही आक्रामक रवैया अपनाया और अपने प्रतिद्वंदी पर लगातार मुक्के बरसाए।

भारतीय मुक्केबाज सचिन सिवाच (54 किग्रा) ने सोमवार को यहां मोल्दोवा के सर्गेई नोवाक को आसानी से हराकर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। पूर्व विश्व युवा चैंपियन सचिन पहली बार सीनियर विश्व चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं। उन्होंने 5-0 के सर्वसम्मत फैसले से जीत दर्ज करके ‘बेंथम वेट’ के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। भारत के दो अन्य मुक्केबाज गोविंद साहनी (48 किग्रा) और नवीन (92 किग्रा) को जजों के सर्वसम्मत फैसले से हार का सामना करना पड़ा। सचिन ने मुकाबला शुरू होते ही आक्रामक रवैया अपनाया और अपने प्रतिद्वंदी पर लगातार मुक्के बरसाए।

इस 23 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज ने अपनी लंबाई का फायदा उठाया और आसानी से पहला राउंड अपने नाम किया। दूसरे राउंड में भी सचिन ने नोवाक पर किसी तरह का रहम नहीं दिखाया और दनादन मुक्के जड़े। इस बीच उनका रक्षण भी मजबूत था तथा उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी के आक्रमण से खुद को आसानी से बचाया। पहले दो राउंड में जीत दर्ज करने के बावजूद सचिन ने तीसरे और अंतिम राउंड में भी किसी तरह की कोताही नहीं बरती। उनके अपर कट का मोल्दोवा के मुक्केबाज के पास कोई जवाब नहीं था।

क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए उनका सामना 2021 विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता महमूद सबिरखान से होगा। नवीन के सामने 2021 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता एमैनुएल रेयेस की चुनौती थी। स्पेन का यह खिलाड़ी हालांकि उन पर पूरी तरह से हावी रहा। नवीन शुरुआती दौर में लड़खड़ा कर गिर गये और फिर अंपायर की गिनती शुरू करने के बाद उठे। इसके बाद वह अपने खेल में सहज नहीं दिखे। वह प्रतिद्वंद्वी मुक्केबाज को मुक्का जड़ने के लिए भी संघर्ष कर रहे थे। साहनी को शीर्ष वरीय और विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता जॉर्जिया के साखिल अलखवेरदोवी ने एकतरफा मुकाबले में हराया। अलखवेरदोवी के आक्रामक खेल के सामने साहनी कहीं नहीं टिके। 2021 विश्व चैम्पियनशिप में भी साहनी इसी मुक्केबाज से हार कर बाहर हुए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़