2009 के आतंकी हमले के बाद कुमार संगकारा फिर करेंगे पाकिस्तान दौरा

sangakkara-injured-in-2009-terrorist-attack-will-return-to-gaddafi-stadium
[email protected] । Feb 14 2020 5:37PM

कुमार संगकारा पाकिस्तान क्रिकेट को हाशिये पर धकेलने वाले उस हमले के बाद शुक्रवार को पहली बार उसी मैदान पर लौटेंगे। मार्च 2009 के उस आतंकवादी हमले में आठ लोग मारे गए थे। उसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट अलग थलग पड़ गया चूंकि टीमों ने सुरक्षा कारणों से यहां खेलने से इनकार कर दिया था।

लाहौर। ग्यारह बरस पहले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के बाहर आतंकवादी हमले में घायल हुए श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा पाकिस्तान क्रिकेट को हाशिये पर धकेलने वाले उस हमले के बाद शुक्रवार को पहली बार उसी मैदान पर लौटेंगे। 

इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ग्लेन टर्नर ने भारतीय गेंदबाजों को दी यह नसीहत

मार्च 2009 के उस आतंकवादी हमले में आठ लोग मारे गए थे। उसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट अलग थलग पड़ गया चूंकि टीमों ने सुरक्षा कारणों से यहां खेलने से इनकार कर दिया था। संगकारा इंग्लैंड की एमसीसी टीम के कप्तान हैं जो लाहौर में चार मैच खेलेगी । संगकारा को उस हमले में कंधे में चोट लगी थी और गोली उनके सिर के पास से निकल गए थे । श्रीलंकाई क्रिकेटर टीम बस में नीचे लेट गए थे । 

मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष संगकारा ने कहा कि पाकिस्तान धीरे धीरे क्रिकेट खेलने के लिये सामान्य हो रहा है । उन्होंने यहां पहुंचने के बाद कहा ,‘‘ दुनिया भर में सुरक्षा का मसला अहम हो गया है । पिछले कुछ साल में पाकिस्तान ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये जो कदम उठाये हैं, उससे टीमों में यहां खेलने को लेकर आत्मविश्वास पैदा हुआ है ।’’

इसे भी पढ़ें: किसी का कॅरियर परफेक्ट नहीं होता, गलतियों से सीखते हैं: रॉस टेलर

पिछले दो दशक में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार संगकारा ने कहा कि लाहौर में खेलने से मजबूत संकेत जायेगा । उन्होंने कहा ,‘‘ संकेत देने का सबसे अच्छा तरीका मैदान पर अच्छा खेल दिखाना होगा । मुझे खुशी है कि हम अपनी ओर से कोशिश कर पा रहे हैं ।’’एमसीसी की टीम शुक्रवार को यहां पहला मैच खेलेगी जबकि बाकी चार मैच 16, 17 और 19 फरवरी को खेले जायेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़