भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने लिया संन्यास, खेल रही हैं अपने आखिरी कुछ मैच

Sania Mirza
रेनू तिवारी । Jan 19 2022 3:45PM

भारत की सबसे मशहूर महिला टेनिस खिलाड़ी, सानिया मिर्जा ने बुधवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 (Australian Open 2022) में महिला युगल के पहले दौर में हार के बाद अपनी सेवानिवृत्ति योजनाओं की घोषणा की।

भारत की सबसे मशहूर महिला टेनिस खिलाड़ी, सानिया मिर्जा ने बुधवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 (Australian Open 2022) में  महिला युगल के पहले दौर में हार के बाद अपनी सेवानिवृत्ति योजनाओं की घोषणा की। हार के बाद, मिर्जा ने घोषणा की कि 2022 दौरे पर उनका आखिरी सत्र होगा और वह वास्तव में इसे पूरा करना चाहती है। मिर्जा के हवाले से कहा गया, "मैंने तय किया है कि यह मेरा आखिरी सीजन होगा। मैं इसे हफ्ते दर हफ्ते ले रही हूं।

स्लोवेनिया की काजा जुवान और तमारा जिदानसेक ने पहले दौर में मिर्जा और किचेनोक को हराकर मौजूदा ग्रैंड स्लैम में आगे की यात्रा की। मिर्जा और उनकी यूक्रेनी जोड़ीदार नादिया किचेनोक को स्लोवेनियाई टीम तमारा जिदानसेक और काजा जुवान से एक घंटे 37 मिनट में 4-6, 6-7 (5) से हार का सामना करना पड़ा। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में शुरू होने वाली है 5G, रद्द की गई कई उड़ानें; हजारों यात्री प्रभावित

रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा बुधवार को यहां अपने पहले दौर के मैच गंवाने के कारण आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस प्रतियोगिता में क्रमश: पुरुष और महिला युगल के पहले दौर से बाहर हो गये। बोपन्ना और फ्रांस के उनके जोड़ीदार एडुआर्ड रोजर वेसलिन ने वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले क्रिस्टोफर रंगकाट और ट्रीट हुए के खिलाफ अच्छी शुरुआत की लेकिन इसके बाद उनकी लय गड़बड़ा गयी और आखिर में उन्हें पहले दौर के इस मैच में 6-3, 6-7(2), 2-6 से हार का सामना करना पड़ा। यह मैच एक घंटा 48 मिनट तक चला। दूसरी तरफ सानिया और यूक्रेन की उनकी जोड़ीदार नादिया किचनोक स्लावानिया की तमारा जिदानसेक और काजा जुवान की जोड़ी से एक घंटे 37 मिनट में 4-6, 6-7(5) से हार गयी। किचनोक आज लय में नहीं थी और उन्होंने कई सहज गलतियां की।

 

इसे भी पढ़ें: भारतीय पुरूष मुक्केबाजी के हाई परफोरमेंस निदेशक के तौर पर बरकरार रहेंगे निएवा

 

बोपन्ना और सानिया अब मिश्रित युगल में अपना भाग्य आजमाएंगे। बोपन्ना ने क्रोएशिया की दारिया जुराक श्राइबर जबकि सानिया ने अमेरिका के राजीव राम के साथ जोड़ी बनायी है। भारत के चार खिलाड़ियों ने एकल क्वालीफायर्स में हिस्सा लिया था लेकिन उनमें से कोई भी मुख्य ड्रा में जगह नहीं बना पाया। बोपन्ना और वेसलिन के पास ब्रेक प्वाइंट का पहला मौका चौथे गेम में मिला जिसको वे भुनाने में सफल रहे।

 

बोपन्ना ने इसके बाद नौवें गेम में अपनी सर्विस पर पहला सेट अपने नाम किया। रंगकाट और हुए ने दूसरे सेट में शुरू से आक्रामक रुख दिखाया। उन्हें पहले गेम में ही दो बार ब्रेक प्वाइंट लेने का मौका मिला लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा पाये। इसके बाद दोनों जोड़ियों ने अपनी सर्विस बचाये रखी और आखिर में सेट टाईब्रेकर तक खिंच गया। वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाली जोड़ी ने टाईब्रेकर में लगातार छह अंक बनाकर मैच बराबर कर दिया। रंगकाट और हुए ने इसके बाद भी अपनी लय बरकरार रखकर आसानी से तीसरा सेट और मैच अपने नाम किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़