एससीए राजकोट में पहले टेस्ट की मेजबानी के लिये तैयार

[email protected] । Oct 22 2016 3:26PM

सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने शहर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिये तैयारियां कर ली हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच यहां एससीए स्टेडियम खांधेरी में नौ से 13 नवंबर तक खेला जायेगा।

राजकोट। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने शहर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिये तैयारियां कर ली हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच यहां एससीए स्टेडियम खांधेरी में नौ से 13 नवंबर तक खेला जायेगा। संघ के मीडिया मैनेजर हिमांशु शाह ने कहा, ‘‘इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिये सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, जो एससीए की मेजबानी का पहला मैच होगा।’’ 

शाह ने कहा, ‘‘एससीए ने 16 अक्तूबर से टिकटों की आनलाइन बिक्री शुरू कर दी है और टिकटों की बिक्री के लिये अगले दो दिनों में शहर में काउंटर खुल जायेंगे। त्र’’ भारतीय टीम पांच नवंबर को जबकि इंग्लैंड की टीम छह नवंबर को राजकोट पहुंचेगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़