पहलवान सीमा बिस्ला पहला मुकाबला हारीं, ट्यूनीशिया की सर्रा हमदी ने 3-1 से दी मात

seema bisla
निधि अविनाश । Aug 6 2021 8:29AM

ओलंपिक में सोनम मलिक, अंशु मलिक, विनेश फोगट और अब सीमा बिस्ला पदक के दौर से पहले ही बाहर हो गईं है।

भारतीय महिला पहलवानों का ओलंपिक में खराब प्रदर्शन जारी रहा। सीमा बिस्ला 50 किलोग्राम के शुरुआती दौर में ट्यूनीशिया की सर्रा हमदी से 3-1 से हारकर बाहर हो गईं। ओलंपिक में सोनम मलिक, अंशु मलिक, विनेश फोगट और अब सीमा बिस्ला पदक के दौर से पहले ही बाहर हो गईं है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़