पहलवान सीमा बिस्ला पहला मुकाबला हारीं, ट्यूनीशिया की सर्रा हमदी ने 3-1 से दी मात

ओलंपिक में सोनम मलिक, अंशु मलिक, विनेश फोगट और अब सीमा बिस्ला पदक के दौर से पहले ही बाहर हो गईं है।
भारतीय महिला पहलवानों का ओलंपिक में खराब प्रदर्शन जारी रहा। सीमा बिस्ला 50 किलोग्राम के शुरुआती दौर में ट्यूनीशिया की सर्रा हमदी से 3-1 से हारकर बाहर हो गईं। ओलंपिक में सोनम मलिक, अंशु मलिक, विनेश फोगट और अब सीमा बिस्ला पदक के दौर से पहले ही बाहर हो गईं है।
Wrestling, Women's 50kg Freestyle 1/8 Finals: Seema Bisla loses to Sarra Hamdi 3-1
— ANI (@ANI) August 6, 2021
