भारत से मिली करारी शिकस्त के बाद शोएब अख्तर ने सरफराज को जमकर लताड़ा

shoaib-akhtar-slams-sarfaraz-ahmeds-brainless-captaincy
[email protected] । Jun 17 2019 4:38PM

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि टास जीतना अहम था लेकिन सरफराज को पहले बल्लेबाजी चुननी चाहिये थी।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विश्व कप में भारत से मिली 89 रन से हार के लिये सरफराज अहमद की ‘बेवकूफाना कप्तानी’ को कसूरवार ठहराया।  शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि मुझे समझ में नहीं आता कि कोई कप्तान इतना अहमक कैसे हो सकता है। सरफराज को क्या पता नहीं था कि हम लक्ष्य का पीछा करने में कितने कमजोर हैं। आपको पता होना चाहिये कि आपकी ताकत बल्लेबाजी नहीं गेंदबाजी है। उन्होंने कहा कि टास जीतना अहम था लेकिन सरफराज को पहले बल्लेबाजी चुननी चाहिये थी। 

इसे भी पढ़ें: अफगानियों को मात देकर विश्व कप में अपनी दावेदारी प्रबल करने उतरेगा इंग्लैंड

उन्होंने कि आप टास जीतकर आधा मैच तो वही जीत गए लेकिन उसके बाद क्या किया। आपने पूरी कोशिश की कि मैच हार जाये। बेवकूफाना कप्तानी और बेवकूफाना प्रबंधन। शोएब ने कहा कि आप लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाते। 1999 में टीम में इंजमाम, युसूफ, सईद अनवर, शाहिद अफरीदी जैसे बल्लेबाज थे लेकिन 227 रन नहीं बना सके। यह जोखिम लेना ही नहीं चाहिये था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़