शुक्ला दत्ता भारत की अंडर-19 महिला फुटबॉल टीम की मुख्य कोच नियुक्त

Shukla Dutta
प्रतिरूप फोटो
Social Media

शुक्ला दत्ता को अगले साल फरवरी में होने वाली सैफ चैम्पियनशिप से पहले शनिवार को देश की अंडर-19 महिला फुटबॉल टीम की कोच नियुक्त किया गया।

 पूर्व भारतीय खिलाड़ी शुक्ला दत्ता को अगले साल फरवरी में होने वाली सैफ चैम्पियनशिप से पहले शनिवार को देश की अंडर-19 महिला फुटबॉल टीम की कोच नियुक्त किया गया। पूर्व भारतीय अंडर-17 महिला टीम की कोच शुक्ला दत्ता के साथ सभी महिलाओं के सहयोगी स्टाफ में पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्रद्धांजलि समंतारे और गोलकीपिंग कोच लौरेम्बाम रोनिबाला चानू उनकी सहायक होंगी।

भारतीय टीम सैफ चैम्पियनशिप के लिए अपनी तैयारियों की शुरूआत अगले महीने गोवा में करेगी। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के कार्यकारी महासचिव एम सत्यनारायण ने एक बयान में कहा, ‘‘अंडर-19 सैफ महिला टूर्नामेंट हमारे लिए काफी अहम है। यह टूर्नामेंट प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए अगले स्तर तक पहुंचने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह शानदार हे कि हम अंडर-19 महिला टीम के लिए सभी महिला तकनीकी स्टाफ रख सके। ’’ सैफ अंडर-19 महिला टूर्नामेंट 2018 से शुरू हुआ था और भारत ने इसमें चार बार शिरकत की है जिसमें से 2022 में टीम ने खिताब जीता था जबकि 2021 के बांग्लादेश के चरण में टीम उप विजेता रही थी। भारत इस साल तीसरे स्थान पर रहा था।

सहयोगी स्टाफ के चयन के लिए वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता भारत के पूर्व कप्तान आईएम विजयन ने की जिसमें सत्यनारायण, मनोरंजन भट्टाचार्य (उपाध्यक्ष, तकनीकी समिति) और सैयद साबिर पाशा (तकनीकी निदेशक) सहित अन्य लोग शामिल हुए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़