अच्छी शुरूआत के बाद हारे सौरव घोषाल

सौरव घोषाल पहले दो गेम जीतने के बावजूद पुरूष सीसीआई अंतरराष्ट्रीय जेएसडब्ल्यू स्क्वाश सर्किट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए जिससे भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।

मुंबई। सौरव घोषाल पहले दो गेम जीतने के बावजूद पुरूष सीसीआई अंतरराष्ट्रीय जेएसडब्ल्यू स्क्वाश सर्किट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए जिससे भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। चौथे वरीय घोषाल को स्विट्जरलैंड के निकोलस म्यूलर के खिलाफ 2-0 की बढ़त के बावजूद 80 मिनट में 2-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी। 

घोषाल की हार के साथ टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़