महिला टीम को उत्तर कोरिया में खेलने देगा दक्षिण कोरिया

[email protected] । Mar 30 2017 1:09PM

दक्षिण कोरिया अपनी महिला फुटबाल टीम को अगले सप्ताह उत्तर कोरिया में खेलने की अनुमति दे सकता है जिससे प्योंगयांग में दक्षिण कोरियाई ध्वज लहरा सकता है।

सोल। दक्षिण कोरिया अपनी महिला फुटबाल टीम को अगले सप्ताह उत्तर कोरिया में खेलने की अनुमति दे सकता है जिससे प्योंगयांग में दक्षिण कोरियाई ध्वज लहरा सकता है। एएफसी महिला एशिया कप क्वालीफाइंग ग्रुप मुकाबले उत्तर कोरिया की राजधानी में सोमवार से खेले जायेंगे। दोनों चिर प्रतिद्वंद्वियों का सामना शुक्रवार को होना है ।दोनों टीमों के बीच यह पहला प्रतिस्पर्धी फुटबाल मैच होगा। दोनों देशों के आपसी संबंध 50 के दशक में कोरियाई युद्ध की समाप्ति के बाद से तनावपूर्ण हैं।

एशियाई फुटबाल परिसंघ के अधिकारियों ने हालांकि कहा कि प्योंगयांग में मैच फीफा प्रोटोकाल नियमों के तहत खेले जायेंगे जिसके तहत दोनों देशों का ध्वज स्टेडियम में होता है और मैच से पहले उनका राष्ट्रगीत बजाया जाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़