अगले दो तीन साल में खास गेंदबाज होगा रसिख सलाम: युवराज

special-bowler-in-the-next-two-to-three-years-will-be-rashik-salam-says-yuvraj
[email protected] । Mar 26 2019 6:08PM

दिल्ली केपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिये अर्धशतक बनाने वाले युवराज ने कहा, ‘‘रसिख ने नेट पर अच्छी स्विंग गेंदबाजी की। उसे आखिरी दो गेंद पर छक्का चौका लगा।

बेंगलूरू। भारत के पूर्व चैम्पियन बल्लेबाज युवराज सिंह जम्मू कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज रसिख सलाम के स्विंग पर नियंत्रण से प्रभावित हैं और उन्होंने कहा कि अगले दो तीन साल में वह खास खिलाड़ी बनकर निकलेगा। 

दिल्ली केपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिये अर्धशतक बनाने वाले युवराज ने कहा, ‘‘रसिख ने नेट पर अच्छी स्विंग गेंदबाजी की। उसे आखिरी दो गेंद पर छक्का चौका लगा। उसके अलावा उसकी गेंदबाजी अच्छी थी।’’ उन्होंने एमआईटीवी को दिये इंटरव्यू में कहा, ‘‘यह उसका पहला मैच था और उस लिहाज से उसने बहुत अच्छा खेला। वह अगले दो तीन साल में खास खिलाड़ी बनेगा।’’

इसे भी पढ़ें: अश्विन के बटलर को मांकड़िंग करने पर क्रिकेट जगत की मिली जुली प्रतिक्रिया

मुंबई इंडियंस के कोच शेन बांड ने भी उसकी तारीफ करते हुए कहा, ‘‘यह चुनौतीपूर्ण शुरूआत थी लेकिन कई बार हमें ऐसे हालात का सामना करना पड़ेगा । रसिख ने अच्छा प्रदर्शन किया और हमारे बेहतर गेंदबाजों में से रहा। उसके भीतर सीखने की ललक है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़