ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए श्रीलंका ने किया T20 टीम का ऐलान, मलिंगा की हुई वापसी

sri-lanka-announce-t20-team-for-australia-tour-malinga-returns
[email protected] । Oct 18 2019 12:02PM

पहला मैच 27 अक्टूबर को एडीलेडमें, दूसरा ब्रिसबेन में 30 अक्टूबर को और आखिरी एक नवंबर को मेलबर्न में खेला जायेगा।

कोलंबो। सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान दौरे से बाहर रहे श्रीलंका के टी20 कप्तान को आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के लिये 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया। कुसल परेरा और निरोशन डिकवेला भी पाकिस्तान दौरे से बाहर रहे थे। उन्हें भी तीन मैचों की श्रृंखला के लिये टीम में जगह दी गई है।

पहला मैच 27 अक्टूबर को एडीलेडमें, दूसरा ब्रिसबेन में 30 अक्टूबर को और आखिरी एक नवंबर को मेलबर्न में खेला जायेगा।

टीम :

लसिथ मलिंगा (कप्तान), कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, धनुष्का गुणतिलका, अविष्का फर्नांडो, निरोशन डिकवेला, दासुन शनाका, शेहान जयसूर्या, भानुका राजपक्षा, ओशादा फर्नांडो, वानिंदु हसारंगा, लक्षण संदाकन, नुवान प्रदीप , लाहिरू कुमारा, इसुरू उदाना, कासुन रंजीता।

All the updates here:

अन्य न्यूज़