डेविड वार्नर ने कहा, स्टीव स्मिथ और मैं हैं अच्छे दोस्त

Steve Smith and me are good mates, says David Warner
डेविड वार्नर ने गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ मतभेद की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वे दोनों हमेशा अच्छे दोस्त रहेंगे। कनाडा ग्लोबल टी 20 लीग के साथ पेशेवर क्रिकेट में वापसी करने वाले वार्नर ने स्मिथ के साथ अपने रिश्तों पर बात की।

टोरंटो। डेविड वार्नर ने गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ मतभेद की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वे दोनों हमेशा अच्छे दोस्त रहेंगे। कनाडा ग्लोबल टी 20 लीग के साथ पेशेवर क्रिकेट में वापसी करने वाले वार्नर ने स्मिथ के साथ अपने रिश्तों पर बात की। वार्नर ने कहा, ‘‘स्टीव और मैं अच्छे दोस्ते हैं। अगर लोग होटल में देखेंगे तो पाएंगे कि एक दूसरे के साथ बातें कर रहे हैं, समय बिता रहे हैं। अंत में जो हुआ वह बड़ी चीज थी और हमारे साथ जो हुआ। आपको इससे व्यक्तिगत तरीके से निपटना होता है और साथ ही सामूहिक रूप से भी।’’

स्मिथ ने इसी टूर्नामेंट के साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करते हुए 61 रन बनाए थे जबकि इसके एक दिन बार वार्नर एक रन बनाने के बाद लसिथ मलिंगा की गेंद पर बोल्ड हो गए। दक्षिण अफ्रीका में तीसरे टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में भूमिका के लिए स्मिथ और कैमरन बेनक्राफ्ट के साथ प्रतिबंधित होने के बाद वार्नर का यह पहला मैच था।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़