पिता को कैंसर पता लगने के बाद एक हफ्ते तक सो नहीं सके थे बेन स्टोक्स

Stokes

इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स ने कहा कि पिता को कैंसर पता लगने के बाद एक हफ्ते तक सो नहीं सके थे।वह क्राइस्टचर्च में दो हफ्ते पृथकवास में बिता चुके हैं जिसके बाद उन्होंने ‘वीकेंड हेराल्ड सैटरडे’ से कहा ‘‘मानसिक रूप, मेरे लिये टीम को छोड़ना ही सही विकल्प था।

वेलिंगटन। इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स ने कहा कि वह अपने पिता के ‘ब्रेन कैंसर’ की जानकारी मिलने के बाद एक हफ्ते तक सो नहीं सके थे। न्यूजीलैंड में जन्में स्टोक्स ने कहा कि पिता की बीमारी की जानकारी मिलने पर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान इंग्लैंड की टीम को छोड़ने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं था।

इसे भी पढ़ें: खेल पुरस्कार की हो रही कड़ी आलोचना पर किरेन रीजीजू ने दिया ये जवाब

वह क्राइस्टचर्च में दो हफ्ते पृथकवास में बिता चुके हैं जिसके बाद उन्होंने ‘वीकेंड हेराल्ड सैटरडे’ से कहा ‘‘मैं एक हफ्ते तक सो नहीं सका और मेरे दिमाग में सिर्फ यही बात चल रही थी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मानसिक रूप, मेरे लिये टीम को छोड़ना ही सही विकल्प था। ’’ गेराल्ड स्टोक्स् (64) को जनवरी में ‘ब्रेन कैंसर’ का पता चला था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़