WI के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, भुवनेश्वर की वापसी

team-india-announced-for-t20-and-odi-series-against-wi-return-to-bhubaneswar
[email protected] । Nov 21 2019 8:57PM

आलराउंडर शिवम दुबे को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण के बाद पहली बार भारत की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया।

कोलकाता। पूरी तरह फिट हो चुके तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 और एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में वापसी की जबकि कप्तान विराट कोहली ने भी बांग्लादेश के खिलाफ टी20 श्रृंखला आराम लेने के बाद वापसी की।

आलराउंडर शिवम दुबे को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण के बाद पहली बार भारत की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया। दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी बायें हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह टी20 टीम में जगह दी गई जबकि कुलदीप यादव को कृणाल पंड्या की जगह मौका दिया गया। अगस्त में भारत के वेस्टइंडीज दौर के दौरान से ही भुवनेश्वर मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे थे। भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलनी है जिसका पहला मैच छह दिसंबर को मुंबई में होगा। अगले दो मैच तिरूवनंतपुरम (आठ दिसंबर) और हैदराबाद (11 दिसंबर) में खेले जाएंगे। तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच चेन्नई (15 दिसंबर), विशाखापत्तनम (18 दिसंबर) और कटक (22 दिसंबर) में होंगे।

इसे भी पढ़ें: क्या भारतीय सरजमीं पर विराट सेना के चक्रव्यूह को तोड़ने का दम रखती है कंगारू टीम !

टीमें इस प्रकार हैं:

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, केदार जाधव, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार।

टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम: 

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार और वाशिंगटन सुंदर।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़