दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, धोनी को नहीं मिली जगह

team-india-announced-for-t20-series-against-south-africa-dhoni-did-not-get-a-place
[email protected] । Aug 30 2019 9:17AM

आलराउंडर कृणाल पंड्या, तेज गेंदबाज दीपक चाहर और लेग स्पिनर राहुल चाहर, स्पिनर वाशिंगटन सुंदर, तेज गेंदबाजों नवदीप सैनी और खलील अहमद को भी टी20 टीम में जगह मिली है।

नयी दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है जबकि फिट हो चुके हार्दिक पंड्या की वापसी गुरुवार को घोषित 15 सदस्यीय टीम में एकमात्र बदलाव है। तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच धर्मशाला (15 सितंबर), मोहाली (18 सितंबर) और बेंगलुरू (22 सितंबर) में खेले जाएंगे। खेल से दो महीने का ब्रेक लेने वाले धोनी प्रादेशिक सेना के साथ 15 दिन बिताने के बाद फिलहाल अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं। यह पता नहीं चल पाया है कि चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में उपलब्धता को लेकर धोनी से बात की या नहीं। 

वेस्टइंडीज दौरे की टीम के चयन (21 जुलाई) को मापदंड माने तो धोनी का आधिकारिक ब्रेक 21 सितंबर को खत्म होगा जबकि इसके अगले दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। एमएसके प्रसाद की अगुआई वाली मौजूदा चयन समिति भविष्य की ओर देख रही है और सूत्रों के अनुसार 38 साल के विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान धोनी उनकी योजनाओं में शामिल नहीं हैं। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘चयन समिति एक मुद्दे पर स्पष्ट है। वे संन्यास को लेकर धोनी से कभी कोई सवाल नहीं पूछेंगे क्योंकि यह उनके दायरे में नहीं है। लेकिन जब तक वे प्रभारी हैं तो उनके पास टीम चुनने का अधिकार है और जहां तक उनका सवाल है तो ऋषभ पंत सभी प्रारूपों में उनके पहली पसंद के विकेटकीपर हैं।’’ अगले साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम को सिर्फ 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं और चयन समिति नए पैनल के लिए योजना तैयार करना चाहती है जो बीसीसीआई चुनावों के बाद कार्यभार संभालेगा।

इसे भी पढ़ें: 11 सदस्यीय टीम में जगह बनाने के लिए रोहित को करना होगा इंतजार: गंभीर

अधिकारी ने कहा, ‘‘सफेद गेंद के क्रिकेट की तीन पसंद पंत, संजू सैमसन और इशान किशन हैं।’’  काम के बोझ के प्रबंधन कार्यक्रम के तहत हार्दिक पंड्या को मामूली चोटों से उबरने के लिए आराम दिया गया था और अब उनकी टीम में वापसी हुई है। अमेरिका और कैरेबिया में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज करने वाली टीम में सिर्फ एक यही बदलाव किया गया है। काम के बोझ के प्रबंधन कार्यक्रम के तहत तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को इस श्रृंखला से आराम दिया गया है। आलराउंडर कृणाल पंड्या, तेज गेंदबाज दीपक चाहर और लेग स्पिनर राहुल चाहर, स्पिनर वाशिंगटन सुंदर, तेज गेंदबाजों नवदीप सैनी और खलील अहमद को भी टी20 टीम में जगह मिली है। 

इसे भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ की जगह ये होंगे इंडिया-ए और अंडर-19 टीम के कोच

भारतीय टी20 टीम इस प्रकार है:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कृणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़