कोहली और रोहित के बिना टीम इंडिया ने किया अभ्यास, डुप्लेसी बोले- रांची का विकेट स्पिन लेगा

team-india-practiced-without-kohli-and-rohit
[email protected] । Oct 17 2019 8:52PM

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने कहा कि मुझे लगता है कि विकेट स्पिन लेगा। पिच सूखी दिख रही है लिहाजा रिवर्स स्विंग भी ले सकती है।

रांची। कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट से पहले वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया लेकिन स्पिनर कुलदीप यादव अपने बल्लेबाजी कौशल को निखारते नजर आये। पहले दो टेस्ट से बाहर रहे कुलदीप ने अभ्यास सत्र का पूरा इस्तेमाल किया। इस सत्र में अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल और ईशांत शर्मा ने भी भाग लिया। इससे पहले मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने पिच का मुआयना किया। पिच सूखी होने से स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है। 

इसे भी पढ़ें: जीत के बाद बोले कोहली, ढिलाई नहीं बरतेंगे, श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने उतरेंगे

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने कहा कि मुझे लगता है कि विकेट स्पिन लेगा। पिच सूखी दिख रही है लिहाजा रिवर्स स्विंग भी ले सकती है। स्पिन की भूमिका काफी अहम होगी। भारत के लिये आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने क्रमश: 14 और 10 विकेट लिये हैं। कुलदीप को अगर मौका मिलता है तो किसी तेज गेंदबाज को बाहर रहना होगा। दक्षिण अफ्रीका ने सुबह अभ्यास सत्र में भाग लिया और फोकस बल्लेबाजी पर था। दक्षिण अफ्रीका के अभ्यास सत्र में कप्तान डु प्लेसी, तेंबा बावुमा, थ्यूनिस डि ब्रून, क्विंटोन डिकाक, सेनुरान मुथुस्वामी ने भाग लिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़