रूस के पैरालंपिक प्रतिबंध को तवज्जो नहीं दी IOC प्रमुख ने

[email protected] । Aug 9 2016 4:55PM

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रमुख थामस बाक ने कहा है कि उनके संगठन की तुलना पैरालंपिक खेलों की वैश्विक संस्था से नहीं की जानी चाहिए जिसने सरकार समर्थित डोपिंग के खुलासे के बाद रूस को प्रतिबंधित कर दिया है।

रियो डि जनेरियो। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के प्रमुख थामस बाक ने कहा है कि उनके संगठन की तुलना पैरालंपिक खेलों की वैश्विक संस्था से नहीं की जानी चाहिए जिसने सरकार समर्थित डोपिंग के खुलासे के बाद रूस को प्रतिबंधित कर दिया है। बाक ने कहा कि रियो खेलों से रूस को प्रतिबंधित करने के खिलाफ फैसला करने वाले आईओसी के अपने सदस्यों के साथ अलग तरह के रिश्ते हैं। पैरालंपिक संस्था ने रविवार को सुखिर्यां बटोरी थी जब उसने रूस को रियो खेलों से प्रतिबंधित कर दिया।

बाक ने एएफपी से कहा, ‘‘आईपीसी (अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति) की स्थिति आईओसी से अलग है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप आईपीसी और रूस के बीच रिश्तों की तुलना आईओसी और भारोत्तोलन के रिश्तों से कर सकते हैं, उदाहरण के लिए जहां हमने रूस के पूरे दल को ओलंपिक खेलों से बाहर करने के फैसले को बरकरार रखा है।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़