वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर कालीचरण अब पुडुचेरी टीम के होंगे मेंटर

this-great-west-indies-player-is-now-associated-with-this-indian-team
[email protected] । Aug 21 2019 6:48PM

वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर एल्विन कालीचरण आगामी घरेलू सत्र में पुडुचेरी टीम के मेंटर होंगे जबकि भारत के तेज गेंदबाज रहे आर विनय कुमार अतिथि खिलाड़ी के रूप में टीम में रहेंगे। कर्नाटक के पूर्व बल्लेबाज जे अरूण कुमार मुख्य कोच होंगे जबकि डी रोहित सभी प्रारूपों में टीम की कप्तानी करेंगे।

चेन्नई। वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर एल्विन कालीचरण आगामी घरेलू सत्र में पुडुचेरी टीम के मेंटर होंगे जबकि भारत के तेज गेंदबाज रहे आर विनय कुमार अतिथि खिलाड़ी के रूप में टीम में रहेंगे। कर्नाटक के पूर्व बल्लेबाज जे अरूण कुमार मुख्य कोच होंगे जबकि डी रोहित सभी प्रारूपों में टीम की कप्तानी करेंगे।

इसे भी पढ़ें: BCCI ने किया पेटीएम से करार, 5 साल के लिए ओर बढ़ाई टाइटल स्पॉन्सरशिप

पहला विश्व कप (1975) जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम के सदस्य रहे कालीचरण ने 66 टेस्ट और 31 वनडे खेले हैं। विनय के अलावा तमिलनाडु के पूर्व बल्लेबाज केबी अरूण कार्तिक और हिमाचल प्रदेश के पारस डोगरा भी अतिथि क्रिकेटर हैं ।

All the updates here:

अन्य न्यूज़