भरत अरुण के टिप्स से मेरे प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ: उमेश यादव

Tips of Bharat Arun helped Umesh Yadav
[email protected] । Jul 18 2017 5:43PM

भारत के सफल घरेलू टेस्ट सत्र में उमेश यादव का प्रदर्शन काफी अहम रहा है और इस तेज गेंदबाज ने इसका काफी श्रेय नव नियुक्त गेंदबाजी कोच भरत अरुण को दिया जिन्होंने राष्ट्रीय टीम के साथ अपने पहले के कार्यकाल के दौरान उनकी कमियों पर काम किया था।

नयी दिल्ली। भारत के सफल घरेलू टेस्ट सत्र में उमेश यादव का प्रदर्शन काफी अहम रहा है और इस तेज गेंदबाज ने इसका काफी श्रेय नव नियुक्त गेंदबाजी कोच भरत अरुण को दिया जिन्होंने राष्ट्रीय टीम के साथ अपने पहले के कार्यकाल के दौरान उनकी कमियों पर काम किया था। उमेश ने कहा, ‘‘हां, पिछला सत्र टेस्ट क्रिकेट में मेरे लिये सर्वश्रेष्ठ रहा है जिसमें मैं काफी निरंतर रहा था। लेकिन इस तरह की निरंतरता के स्तर को हासिल करना का श्रेय उन प्रयासों में सफलता प्राप्त करने को दूंगा जो मैंने पिछले सत्र में अपनी गलतियों को सुधारने के लिये किये।’’ 

उमेश ने कहा, ‘‘जब मैं टीम से अंदर-बाहर हो रहा था, तब मैंने अपनी गेंदबाजी में जो काम किया था उसी से ये परिणाम मिले। जब मैं अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं था, तब भरत अरुण सर मेरे साथ काफी काम करते थे। जब मैं नागपुर में होता था तो ये काम सुब्रतो बनर्जी सर (पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज) करते थे जो मेरी तकनीक पर काम करते थे। मैं दोनों का ऋणी रहूंगा।’’ उमेश ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 विकेट हासिल किये जो चार टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय तेज गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।वह श्रीलंका के आगामी दौरे के लिये मानसिक रूप से तैयारी कर रहे हैं, जिसमें ‘एसजी टेस्ट’ गेंद के बजाय कूकाबूरा गेंदों का इस्तेमाल किया जायेगा। उन्होंने स्वीकार किया, ‘‘सपाट पिचों पर कूकाबूरा गेंद चुनौतीपूर्ण हो सकती है क्योंकि ये 25 ओवरों के बाद थोड़ी पुरानी हो जाती हैं। लाल कूकाबूरा से तेजी से विकेट पहले 15 ओवर में ही हासिल किये जा सकते हैं जब सीम ज्यादा दिखती है। सीम सपाट हो जाती है तो तेज गेंदबाजों के लिये यह चुनौतीपूर्ण हो जाता है।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़