Tokyo Olympics Highlights 10 मीटर एयरपिस्टल प्रतिस्पर्धा की रेस से बाहर हुए सौरभ चौधरी, फैंस निराश

Saurabh Chaudhary
रेनू तिवारी । Jul 24 2021 12:53PM

भारत के सौरभ चौधरी ने शनिवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मेन्स फाइनल इवेंट के लिए क्वालीफाई करते हुए अपना संयम और क्लास दिखाया। विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी सौरभ ने छह श्रृंखलाओं में 586 अंक के साथ शीर्ष आठ में जगह बनाई।

सौरभ चौधरी 24 जुलाई को टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में सातवें स्थान पर रहते हुए अपने शुरुआती वादे को पूरा नहीं कर सके। 19 वर्षीय ने कुल 137.4 के स्कोर के लिए समझौता किया और जल्दी उन्मूलन का सामना किया। यह उनके क्वालिफिकेशन चरण के प्रदर्शन के बिल्कुल विपरीत था, जहां उन्होंने 95, 98, 98, 100, 98 और 97 के स्कोर दर्ज किए। क्वालिफिकेशन राउंड के दौरान, उनके साथ अभिषेक वर्मा भी थे, जो कट बनाने में नाकाम रहे। 

भारत के सौरभ चौधरी ने शनिवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मेन्स फाइनल इवेंट के लिए क्वालीफाई करते हुए अपना संयम और क्लास दिखाया। विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी सौरभ ने छह श्रृंखलाओं में 586 अंक के साथ शीर्ष आठ में जगह बनाई।  

इसे भी पढ़ें: Tokyo Olympics 2020: तीरंदाजी के मिक्स्ड डबल्स में टूटी भारत की उम्मीद, कोरिया से हारकर भारतीय जोड़ी बाहर 

 भारत की पदक उम्मीद निशानेबाज सौरभ चौधरी ने अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए तोक्यो ओलंपिक की दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफिकेशन दौर में शीर्ष रहकर फाइनल में जगह बना ली थी। प्रतिस्पर्धा में 36 निशानेबाजों में से आठ ने फाइनल में प्रवेश किया। भारत के अभिषेक वर्मा अच्छे प्रयासों के बावजूद फाइनल में प्रवेश से चूक गए और 17वें स्थान पर रहे। आखिरी सीरिज में दो बार आठ स्कोर करने का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: Tokyo Olympics 2020: तीरंदाजी के मिक्स्ड डबल्स में टूटी भारत की उम्मीद, कोरिया से हारकर भारतीय जोड़ी बाहर

 

पिछले तीन साल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आठ स्वर्ण जीत चुके चौधरी ने जबर्दस्त प्रदर्शन करके छह सीरिज में 586 स्कोर किया। चीन के झांग बोवेन दूसरे और जर्मनी के क्रिस्टियन रीत्ज तीसरे स्थान पर रहे। वर्मा का स्कोर 575 रहा। पहली बार ओलंपिक खेल रहे ‘वंडर ब्वॉय’ चौधरी ने चौथी सीरिज में परफेक्ट 100 स्कोर किया। इसके बाद लगातार 98 का स्कोर करके आठ निशानेबाजों में पहला स्थान पाया।

इसे भी पढ़ें: India Men Hockey Team: न्यूजीलैंड को हराकर भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने किया शानदार आगाज

 

एशियाई खेलों और युवा ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता चौधरी ने परफेक्ट 10 स्कोर किया लेकिन पहली सीरिज के दूसरे हिस्से में लय कायम नहीं रख सके। फिर 19वें स्थान से शीर्ष आठ में पहुंचे और परफेक्ट 100 स्कोर किया। बेहद अनुभवी विश्व और ओलंपिक चैम्पियनों के बीच वह बाजी मारने में कामयाब रहे। कोरियाई दिग्गज और चार बार के चैम्पियन जिन जिन जोंगोह भी फाइनल में जगह नहीं बना सके।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़