टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है कुछ ऐसा !

two-captains-of-the-same-t20-match-in-australia
[email protected] । Sep 20 2019 5:34PM

मौरिसन ने सीए मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि पीटर और डैन इतने वर्षों से शानदार क्रिकेटर ही नहीं है बल्कि दोनों ही अपने देश में और विदेश में क्रिकेट के दूत और कप्तान रहे हैं। प्रधानमंत्री एकादश 24 अक्टूबर को ग्रिफिथ में मनुका ओवल में श्रीलंका से खेलेगी।

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पीटर सिडल और आल राउंडर डैन क्रिस्टियन श्रीलंका के खिलाफ कैनबरा में अगले महीने होने वाले टी20 मैच में प्रधानमंत्री एकादश के सह कप्तान होंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इसकी घोषणा की और ऐसा पहली बार होगा। प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने कहा कि परंपरा से इतर सह-कप्तानों को चुना गया है और दोनों खिलाड़ी ही बेहतरीन प्रतिनिधि होंगे। 

इसे भी पढ़ें: कप्तानी से सरफराज अहमद की हो सकती हैं छुट्टी, अफरीदी, अब्बास ने उठाए सवाल

मौरिसन ने सीए मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि पीटर और डैन इतने वर्षों से शानदार क्रिकेटर ही नहीं है बल्कि दोनों ही अपने देश में और विदेश में क्रिकेट के दूत और कप्तान रहे हैं। प्रधानमंत्री एकादश 24 अक्टूबर को ग्रिफिथ में मनुका ओवल में श्रीलंका से खेलेगी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़